1st T20I: इंडियन वूमेंस की जीत में चमकी तितास साधु, शेफाली ओर स्मृति, ऑस्ट्रेलियन वूमेंस को 9 विकेट से दी मात

Updated: Fri, Jan 05 2024 22:01 IST
Image Source: Google

 इंडियन वूमेंस ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियन वूमेंस को तितास साधु (Titas Sadhu) की शानदार गेंदबाजी, शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अर्धशतकों की मदद से 9 विकेट से हरा दिया। डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेले गए मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 5 कैच लपके। ये इंडिया की लगातार 4 टी20 इंटरनेशनल हार के बाद पहली जीत है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियन वूमेंस 19.2 ओवर में 141 के स्कोर पर ढेर हो गयी। फोएबे लीचफील्ड ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन फोएबे लीचफील्ड ने बनाये। उन्होंने 32 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। उनके अलावा एलिस पैरी ने 30 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। लीचफील्ड और पैरी ने 79 (52) रन की साझेदारी निभाई। इंडियन वूमेंस की तरफ से साधु ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। दीप्ति शर्मा और श्रेयंका पाटिल 2-2 विकेट लेने में सफल रही। रेणुका ठाकुर सिंह और अमनजोत कौर की झोली में एक-एक विकेट गिरा। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन वूमेंस ने मैच को 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर और 145 रन बनाकर जीत लिया। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाये। उन्होंने 44 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 64* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 52 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 (93) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। जॉर्जिया वेयरहैम को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एकमात्र विकेट मिला। 

ऑस्ट्रेलियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिस पैरी, एशले गार्डनर, फोएबे लीचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन शट, डार्सी ब्राउन। 

Also Read: Live Score

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें