1st Test: स्टब्स और कप्तान बावुमा के बाद चमके गेंदबाज, श्रीलंका ने दूसरी पारी में 103 के स्कोर पर खोये 5 विकेट
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 31 ओवर में 3 विकेट खोकर 105 रन बना लिए है। उन्हें मैच जीतने के लिए 413 रन चाहिए और उनके 5 विकेट ही बचे हुए है।
स्टंप्स के समय दिनेश चांदीमल 29(62) और धनंजय डी सिल्वा 0(1) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है। मार्को यानसेन और कागिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में 2-2 विकेट मिले।
साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 100.4 ओवर में 5 विकेट खोकर और 366 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 516 रन का विशाल लक्ष्य मिला। साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में ट्रिस्टन स्टब्स ने 122(221) और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 113(222) रन की शतकीय पारियां खेली। स्टब्स और बावुमा ने चौथे विकेट के लिए 249(433) रन जोड़े। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या और विश्व फर्नांडो ने श्रीलंका की तरफ से 2-2 विकेट लिए। गेराल्ड कोएत्ज़ी को एक विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 191 रन पर ढेर हो गयी थी। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 70(117) रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका ने मार्को यानसेन (7 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे श्रीलंका पहली पारी में 13.5 ओवर में सिर्फ 42 रन पर ऑलआउट हो गई, जो एक टेस्ट पारी में उसका सबसे कम स्कोर है। पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 149 रन की विशाल बढ़त मिल गई।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा।