1st Test: भारत के खिलाफ कागिसो रबाडा ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के 7वें गेंदबाज

Updated: Tue, Dec 26 2023 21:05 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 500वां विकेट हासिल करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। वो अभी तक भारत के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने अपना  500वां इंटरनेशनल विकेट शार्दुल ठाकुर को आउट करते हुए हासिल किया। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रबाडा 7वें साउथ अफ्रीकी गेंदबाज है जिन्होंने 500 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किये है। इंटरनेशनल पारी में पहले बार रबाडा ने भारत के खिलाफ 5 विकेट चटकाए। सेंचुरियन में चौथी बार टेस्ट में 5 विकेट अपने नाम किये। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 14वां 5 विकेट हॉल है। वनडे में रबाडा 101 मैचों में 157 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 56 मैचों में 58 विकेट ले चुके हैं। वहीं 61 टेस्ट मैच में 285 विकेट ले चुके हैं। 

भारत ने टी ब्रेक तक 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 176 रन बना लिए है। टी ब्रेक के समय केएल राहुल 39 (57) और जसप्रीत बुमराह 0(9) रन बनाकर खेल रहे थे। राहुल ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं विराट कोहली ने 64 गेंद में 5 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 50 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। विराट और श्रेयस ने 68 (95) रन की साझेदारी निभाई। शार्दुल ठाकुर ने 33 गेंद में 3 चौको की मदद से 24 रन बनाये। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कागिसो रबाडा ने चटकाए। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 14वां 5 विकेट हॉल है। 2 विकेट नांद्रे बर्गर को मिले। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें