1st Test: मेंडिस ने शतक जड़ते हुए बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, कपिल देव और ऋषभ पंत की इस लिस्ट में हुए शामिल
अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे दिन श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने दूसरी पारी में शतक जड़ते हुए अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला। उनकी इसी शतकीय पारी की मदद से श्रीलंका इंग्लैंड को 205 रन का लक्ष्य देने में सफल रहा। इसी के साथ उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह इंग्लैंड की धरती पर 7 या उससे नीचे के स्कोर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाले सातवें एशियाई बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले ये कारनामा संदीप पाटिल, ऋषभ पंत, अनिल कुंबले, कपिल देव, अजीत अगरकर और रवींद्र जड़ेजा कर चुके हैं।
कामिंदु मेंडिस ने 183 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। श्रीलंका के लिए अपने चौथे मैच में यह उनका तीसरा टेस्ट शतक था। उन्होंने चंदीमल (119 गेंद में 79) के साथ 117(178) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। मैथ्यूज (145 गेंद में 65) के साथ 78(152) रन की साझेदारी निभाई। इस वजह से श्रीलंका 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा। श्रीलंका 89.3 ओवर में 326 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 3-3 विकेट क्रिस वोक्स, मैथ्यू पॉट्स ने अपने नाम किये। गस एटकिंसन को 2 विकेट मिले। एक-एक विकेट मार्क वुड और जो रुट को मिला।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम पहली पारी में 74 ओवर में 236 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 74(84), डेब्यूटेंट मिलन रथनायके 72(135) रन की अर्धशतकीय पारिया खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने चटकाए।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
इंग्लैंड पहली पारी में 85.3 ओवर में 358 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने 111(148), हैरी ब्रूक ने 56(73) और जो रूट ने 42(57) रन की पारियां खेली। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट असिथा फर्नांडो ने अपने नाम किये।