1st Test: ऋषभ पंत की चोट को लेकर बोले कप्तान रोहित शर्मा, कहा- इस समय यह नाजुक है

Updated: Thu, Oct 17 2024 19:44 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट लेकर अपडेट प्रदान की है। आपको बता दे कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन पंत अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे। पंत की कुछ समय पहले इसी घुटने की सर्जरी हुई थी जब वो एक भयंकर कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। 

कप्तान रोहित ने पंत की चोट को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि, "दुर्भाग्य से, गेंद सीधे उनके घुटने की कैप पर लगी, वही पैर जिस पर उन्होंने सर्जरी कराई है। इसलिए उन्हें उस पर थोड़ी सूजन हो गई है। इस समय यह नाजुक है, इसलिए यह एक एहतियाती उपाय है। इसी वजह से वो मैदान छोड़कर चले गए है, वह ठीक हो सकते है।"

ऋषभ को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट के दूसरे दिन घुटने की गंभीर चोट का सामना करना पड़ा। पंत 37वें ओवर में एक गेंद को पकड़ने के प्रयास में अपने घुटने को चोटिल करवा बैठे और वह तुरंत जमीन पर गिर पड़े, भारत के फिजियो उन्हें देखने के लिए मैदान पर दौड़े। वो काफी दर्द में दिखाई दे रहे थे और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया, जबकि ध्रुव जुरेल शेष दिन के लिए टीम के लिए कीपिंग करते हुए नजर आये थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन वो 31.2 ओवर में 46 रन पर ऑलआउट हो गया। भारत के लिए पहली पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। टीम के नौ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके, जिसमें पांच खिलाड़ी 0 पर आउट हुए। कीवी टीम की तरफ से मैट हेनरी ने 5 विकेट, विलियम ओ’रूर्की ने 4 विकेट और टिम साउदी ने 1 विकेट हासिल किया। वहीं न्यूज़ीलैंड ने दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पहली पारी में 134 रनों की बढ़त ले ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें