1st Test: रोहित शर्मा-यशस्वी जायसवाल ने ठोके अर्धशतक, बड़ी बढ़त की ओर भारतीय टीम

Updated: Thu, Jul 13 2023 22:03 IST
Image Source: Google

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में लंच तक बिना विकेट खोये 55 ओवर में 146 रन बना लिए है। वो वेस्टइंडीज के स्कोर से 4 रन पीछे है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 23 ओवर में बिना विकेट खोये 80 रन बना लिए थे। दूसरे दिन जब भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आये। उन्होंने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। पारी का 33वां ओवर करने आये अल्ज़ारी जोसेफ की दूसरी गेंद पर चौका लगाते हुए डेब्यू टेस्ट मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया। 

इसके कुछ देर बाद 38वां ओवर करने आये रहकीम कॉर्नवाल की पहली गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने सिंगल लेते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।  बल्लेबाजों को वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। दोनों खिलाड़ियों ने लंच ब्रेक तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 55 ओवर में बिना विकेट खोये 146 रन बना लिए है। रोहित 163 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौको  2 छक्कों की मदद से 68* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं जायसवाल 167 गेंद में 7 चौको की मदद से 62 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है।  

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़े, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें