टीम इंडिया के नेट पर दिखा ‘2 vs 1’ मैच, मोर्ने मोर्कल और अरशदीप-आकाश के बीच हुआ जबरदस्त WWE शो; VIDEO

Updated: Sat, Jun 28 2025 20:35 IST
Image Source: X[Ray Sportz Cricket]

एजबेस्टन में इंडिया का प्रैक्टिस सेशन इस बार सिर्फ बॉलिंग और बैटिंग तक सीमित नहीं रहा। मैदान पर जब मोर्ने मोर्कल, अरशदीप सिंह और आकाश दीप साथ दिखे तो माहौल अचानक WWE रिंग में तब्दील हो गया। एक तरफ साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ और अब इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्कल थे, और दूसरी तरफ दो नौजवान भारतीय पेसर्स  जिनकी मस्ती ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में करारी हार के बाद टीम इंडिया अब एजबेस्टन टेस्ट की तैयारी में जुट चुकी है। दूसरे टेस्ट के लिए बॉलिंग लाइनअप में बदलाव के संकेत हैं और अरशदीप सिंह व आकाश दीप दोनों नेट्स पर खूब पसीना बहा रहे हैं। लेकिन इस बीच मोर्ने मोर्कल के साथ उनका ‘मजेदार झगड़ा’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, इंडिया के नेट सेशन के दौरान मोर्ने मोर्कल पहले तो अरशदीप के साथ हल्की-फुल्की रेसलिंग करते नज़र आए। उन्होंने कुछ 'WWE मूव्स' भी आज़माए, जिस पर अरशदीप हंसते हुए पीछे हटे। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई  जैसे ही मोर्कल थोड़ा रिलैक्स हुए, अरशदीप और आकाश दीप ने मिलकर उन पर फिल्मी अंदाज़ में हमला कर दिया। दोनों युवा पेसर्स ने मिलकर मोर्कल पर WWE स्टाइल ‘2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच’ छेड़ दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैन्स इसे बेहद एंटरटेनिंग मान रहे हैं।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें सीरियस क्रिकेट की तो, खबर ये भी है कि अरशदीप सिंह को इस टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है, तो वे Anderson-Tendulkar Trophy में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी होंगे उनसे पहले साई सुदर्शन ने इस सीरीज़ में डेब्यू किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें