2nd ODI: इंग्लैंड की जीत में लिविंगस्टोन और टॉपली चमके, न्यूज़ीलैंड को 79 रन से दी मात

Updated: Sun, Sep 10 2023 23:55 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के अर्धशतक और रीस टॉपली (Reece Topley) की शानदार गेंदबाजी की मदद से न्यूज़ीलैंड को 4 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 79 रन से हरा दिया। द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन में खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश के कारण 34-34 ओवर का खेला गया था। इसी के साथ 4 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी। इस मैच में कीवी टीम की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और डेरिल मिचेल ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। 

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवरों में 7 विकेट खोकर 226 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाये। उन्होंने 78 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 95 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सैम करन ने 35 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। लिविंगस्टोन और करन ने 112 (77) रन की साझेदारी निभाई। वहीं कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए। उनके अलावा 2 विकेट टिम साउदी के खाते में गए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 26.5 ओवरों में 147 के स्कोर पर सिमट गयी। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाये। उन्होंने 52 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं विल यंग ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट रीस टॉपली और डेविड विली ने हासिल किये। मोईन अली 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। गस एटकिंसन के खाते में एक विकेट गया। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, गस एटकिंसन, रीस टॉपली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें