2nd ODI: लाबुशेन-वॉर्नर के शतक और ज़म्पा की गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 123 रन से हराया

Updated: Sun, Sep 10 2023 00:05 IST
2nd ODI: लाबुशेन-वॉर्नर के शतक और ज़म्पा की गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 123 रन (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को लाबुशेन-वॉर्नर के शतकों और एडम ज़म्पा के 4 विकेट की मदद से 123 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं साउथ अफ्रीका को सीरीज में बने रहना है तो 12 सितम्बर को सेनवेस पार्क, पोटचेफस्ट्रूम में होने वाला तीसरा मैच जीतना होगा। दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड और आरोन हार्डी ने अपना डेब्यू किया था। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 392 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन ने बनाये। उन्होंने 99 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और एक छक्के की मदद से 124 रन की शतकीय पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों में12 चौको और 3 छक्कों की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली। ये वनडे में उनका 20वां शतक है। 

लाबुशेन और वॉर्नर ने तीसरे विकेट के लिए 151 (124) रन की साझेदारी की। अन्य सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 36 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 64 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। हेड और वॉर्नर ने 109 (72) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। लाबुशेन और जोश इंग्लिस (37 गेंद में 50) ने 83 (62) रन की साझेदारी की। अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तबरेज़ शम्सी ने लिए। कागिसो रबाडा 2 विकेट लेने में सफल रहे। एंडिले फेहलुकवायो और मार्को जानसेन ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 41.5 ओवरों में 269 के स्कोर पर सिमट गयी। साउथ अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने क्रमशः 49(36), 49(52) रन बनाये। उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने 40 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 46 रन बनाये। क्विंटन डी कॉक ने 30 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट एडम ज़म्पा ने हासिल किये। डेब्यूटेंट आरोन हार्डी, सीन एबॉट और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट हासिल किये। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें