2nd T20I: गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड वूमेंस ने इंडियन वूमेंस को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

Updated: Sat, Dec 09 2023 21:37 IST
Image Source: Google

गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड वूमेंस ने इंडियन वूमेंस को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने पहला मैच 38 रन से जीत लिया था। सीरीज का आखिरी मैच कल खेला जाएगा। दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन वूमेंस की टीम 16.2 ओवर में 80 रन पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेमिमा रोड्रिग्स ने बनाये। उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 9 गेंद का सामना करते हुए में 2 चौको की मदद से 10 रन का योगदान दिया। जेमिमा और स्मृति के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 चार्लोट डीन, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन ने 2-2 विकेट हासिल किये। फ्रेया केम्प एक विकेट लेने में सफल रही। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड वूमेंस ने मैच को 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर और 82 रन बनाकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऐलिस कैप्सी ने बनाये। उन्होंने 21 गेंद में 4 चौको की मदद से 25 रन बनाये। नेट साइवर-ब्रंट ने 13 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाये। 
कैप्सी और साइवर-ब्रंट ने 42 (29) रन की साझेदारी निभाई। इंडियन वूमेंस की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने चटकाए। एक-एक विकेट पूजा वस्त्राकर और सैका इशाक को मिला। 

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, सैका इशाक। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सोफिया डंकले, डेनियल व्याट, ऐलिस कैप्सी, नेट साइवर-ब्रंट, हीदर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें