2nd T20I: वरुण का पंजा गया बेकार, साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से दी मात

Updated: Sun, Nov 10 2024 23:15 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से भारत को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए थे लेकिन ये टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। हार्दिक पांड्या ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 39(45)* रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। हार्दिक ने आखिरी ओवर में 4 गेंद डॉट खेली। अक्षर पटेल ने 27(21) रन का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। 

अक्षर और तिलक ने चौथे विकेट के लिए 30(24) रन जोड़े। हार्दिक ने सातवें विकेट के लिए अर्शदीप सिंह के साथ महत्वपूर्ण 37(28)* रन की साझेदारी निभाई। नकाबायोमज़ी पीटर, कप्तान एडेन मार्करम, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन और गेराल्ड कोएत्ज़ी साउथ अफ्रीका की तरफ से एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने मैच को 19 ओवर में 7 विकेट खोकर और 147 रन बनाकर जीत लिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने  साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 7 चौको की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली। रीज़ा हेंड्रिक्स ने 21 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 9 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहे। 

स्टब्स और कोएत्ज़ी ने आठवें विकेट के लिए 42(20)* रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट वरुण चक्रवर्ती के खाते में गए। ये टी20 इंटरनेशनल में वरुण की बेस्ट गेंदबाजी है। वरुण के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक-एक विकेट रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को मिला। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेलटन, रीज़ा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें