2nd Test: स्टार्क के कहर के बाद ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरूआत, भारत के 180 के जवाब में पहले दिन स्कोर 86/1

Updated: Fri, Dec 06 2024 17:20 IST
Image Source: Google

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उन्होंने पहले दिन स्टंप के समय पहली पारी में 33 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए है। वो भारत के स्कोर से अभी भी 94 रन पीछे है। एडिलेड में खेले जा रहे इस डे नाईट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

पहले दिन का जब स्टंप्स हुआ तो नाथन मैकस्वीनी 97 गेंद में 6 चौको की मदद से 38 रन बनाकर खेल रहे है। वहीं मार्नस लाबुशेन 67 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे है। मैकस्वीनी और लाबुशेन दूसरे विकेट के लिए 62(133)* रन की साझेदारी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल उस्मान ख्वाजा का विकेट गिरा जिन्हें 13(35) के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया। 

भारत पहले ही दिन पहली पारी में 44.1 ओवर में 180 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नितीश रेड्डी ने बनाये। उन्होंने 54 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 42 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने 64 गेंद में 6 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। शुभमन गिल ने 51 गेंद में 5 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली। 

रविचंद्रन अश्विन ने 22 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन का योगदान दिया। राहुल और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 69(113) रन की साझेदारी की। नितीश और अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 32(35) रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट मिचेल स्टार्क ने हासिल किये। कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट हासिल किये। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें