हैदराबाद टेस्ट में भारत ने पहली पारी में बनाए 308/4, रहाणे और पंत शतक के करीब

Updated: Sat, Oct 13 2018 17:24 IST
Twitter

13 अक्टूबर। भारत ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का अंत अपनी पहली में 81 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 308 रनों के साथ किया। भारत, वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर 311 रनों से अभी सिर्फ तीन रन पीछे है। सटम्प्स तक ऋषभ पंत ने 85 और अजिंक्य रहाणे ने 75 रन बनाए थे।

 ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS  

भारत ने सात विकेट पर 295 रनों के साथ दिन की शुरुआत करने वाली विंडीज को 311 रनों पर समेट दिया। विंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 106 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने 52 रन बनाए। 

भारत के लिए उमेश यादव ने छह विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कुलदीप यादव ने तीन विकेट अपने नाम किए तो वहीं रविचंद्रन अश्विन के हिस्से एक विकेट आया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत के लिए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर प्रभावित किया और 70 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने 45 रन बनाए। स्कोरकार्ड

एक समय भारत संकट में दिख रही थी लेकिन रहाणे और पंत ने पांचवें विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी कर ली है। पंत ने अपनी पारी में अभी तक 120 गेंदें खेलीं हैं 10 चौकों के साथ दो छक्के लगाए हैं। रहाणे ने अभी तक 174 गेंदों का सामना किया है और छह चौके जड़े हैं। 

 ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS  

विंडीज की तरफ से होल्डर ने दो विकेट लिए। शेनन गेब्रिएल और जोमेल वारिकेन को एक-एक सफलता मिली।  स्कोरकार्ड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें