2nd Test: साउदी ने उड़ाए रोहित के होश, हिटमैन को इस तरह किया क्लीन बोल्ड, देखें Video

Updated: Thu, Oct 24 2024 18:17 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पुणे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में टिम साउदी (Tim Southee) की शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने पूरी तरह से निराश किया। रोहित 0(9) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक 11 ओवर में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए है और वो न्यूज़ीलैंड के द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 243 रन पीछे है। स्टंप्स के समय शुभमन गिल 10(32) और यशस्वी जायसवाल 6(25) रन बनाकर खेल रहे थे। 

पारी का तीसरा ओवर करने आये अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज साउदी ने आखिरी गेंद  गुड लेंथ पर मिडिल और ऑफ स्टंप की ओर डाली। गेंद टप्पा पड़ने के बाद बाहर निकली। रोहित ने इस गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन लाइन पूरी तरह मिस कर गए और क्लीन बोल्ड हो गए। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी रोहित को साउदी ने आउट किया था। 

न्यूज़ीलैंड पहली पारी में 79.1 ओवर में 259 के स्कोर पर ढेर हो गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 76(141) रन डेवोन कॉनवे ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए। ​​रचिन रवींद्र ने 105 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिचेल सेंटनर ने 51 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 7 विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने अपने नाम किये। 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किये। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें