2nd Test: जो रूट ने रचा इतिहास, अपने देश के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बने खिलाड़ी

Updated: Sat, Aug 31 2024 20:31 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किये। यह रूट का 50वां इंटरनेशनल शतक था, जिससे वह इतिहास में 50 या अधिक शतक लगाने वाले केवल 9वें खिलाड़ी बन गए। इस शतक के साथ उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले एलिस्टेयर कुक को पछाड़ दिया। इसके अलावा रूट ने कई रिकॉर्ड्स बनाये और तोड़े जिसके बारे में हम आपको बताएंगे। आपको बता दे कि रूट ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था। 

रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं क्योंकि उन्होंने ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया है। अपना शतक पूरा करने से पहले रूट उनसे आगे निकल गए। इंग्लैंड के क्रिकेटर गूच ने लॉर्ड्स में 2015 टेस्ट रन बनाए थे, जबकि रूट को इंग्लैंड के पूर्व स्टार से आगे निकलने के लिए 97 रनों की जरूरत थी। रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 121 गेंद में 10 चौको की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं पहली पारी में 143(206) रन की शतकीय पारी खेली। 

रूट एक ही टेस्ट में लॉर्ड्स में दो शतक लगाने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। रूट से पहले केवल वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली और इंग्लैंड के गूच और माइकल वॉन ने लॉर्ड्स में एक ही टेस्ट में दो शतक लगाए थे। रूट का दूसरी पारी में लगाया गया शतक टेस्ट क्रिकेट में 34वां शतक। इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक (33) को पछाड़ दिया। रूट अब इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए 

लॉर्ड्स में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक

106 और 107 - जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1939

333 और 123 - ग्राहम गूच (इंग्लैंड) बनाम भारत, 1990

103 और 101* - माइकल वॉन (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, 2004

143 और 103 - जो रूट (इंग्लैंड) बनाम श्रीलंका, 2024

एक ही स्थान पर सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज

7- लॉर्ड्स में जो रूट

6 - लॉर्ड्स में ग्राहम गूच

6 - लॉर्ड्स में माइकल वॉन

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज 

34 - जो रूट

33- एलिस्टेयर कुक

23 - केविन पीटरसन

22 - वैली हैमंड

22 - कॉलिन काउड्रे

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

100 - सचिन तेंदुलकर

80- विराट कोहली

71- रिकी पोंटिंग

63- कुमार संगकारा

62- जैक्स कैलिस

55- हाशिम अमला

54- महेला जयवर्धने

53- ब्रायन लारा

50- जो रूट

Also Read: Funding To Save Test Cricket

लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 54.3 ओवर में 251 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इसी के साथ इंग्लैंड ने श्रीलंका को 483 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की पहली पारी दूसरे दिन 102 ओवर में 427 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी।श्रीलंका पहली पारी में 55.3 ओवर में 196 के स्कोर पर सिमट गया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें