2nd Test: केवम हॉज के शतक से WI हुआ मजबूत, दूसरे दिन बनाया 351/5 का स्कोर, इंग्लैंड के स्कोर से 65 रन पीछे

Updated: Fri, Jul 19 2024 23:16 IST
Image Source: Google

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने केवम हॉज (Kavem Hodge) के शतक की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 84 ओवर में 5 विकेट खोकर 351 रन बना लिए है। वो इंग्लैंड के स्कोर से मात्र 65 रन पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक होल्डर 23(67) और जोशुआ डा सिल्वा 32(35) रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज के ये दोनों खिलाड़ी छठे विकेट के लिए 46(57) रन जोड़ चुके हैं। 

वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन केवम हॉज ने बनाये। उन्होंने 171 गेंद में 19 चौको की मदद से 120 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 143 गेंद में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया। एलिक अथानाज़े ने 99 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हॉज और अथानाज़े ने चौथे विकेट के लिए 175(225) रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। 

कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 72 गेंद में 8 चौको की मदद से 48 रन की पारी खेली। मिकाइल लुइस ने 41 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन बनाये। ब्रैथवेट और लुइस ने पहले विकेट के लिए 53 (90) रन जोड़ते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट शोएब बशीर ने हासिल किये। एक-एक विकेट गस एटकिंसन, कप्तान स्टोक्स और वोक्स को मिला। 

इंग्लैंड पहली पारी में 88.3 ओवर में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 121(167) रन की शतकीय पारी ओली पोप ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा बेन डकेट ने 71(59) और कप्तान बेन स्टोक्स ने 69(104) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। 

डकेट और पोप ने दूसरे विकेट के लिए 105(112) रन की शतकीय साझेदारी की। क्रिस वोक्स ने 37(48), हैरी ब्रूक और ने जेमी स्मिथ ने क्रमशः 36(34), 36(54) रनों की पारियां खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ ने हासिल किये। जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और केवम हॉज के खाते में 2-2 विकेट गए। एक विकेट समर जोसेफ लेने में सफल रहे। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें