ENG ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ की मजबूत, SL को मैच जीतने के लिए 223 रन की जरुरत लेकिन विकेट बचे है 3
लॉर्ड्स, लंदन में श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन टी ब्रेक तक दूसरी पारी में 80 ओवर में 7 विकेट खोकर 260 रन बना लिए है। श्रीलंका को जीत के लिए अभी भी 223 रन की जरुरत है और उनके केवल 3 विकेट बचे हुए है। टी ब्रेक के समय कप्तान धनंजय डी सिल्वा 45(62) और रथनायके 26(41) रन बनाकर खेल रहे थे।
दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए दिनेश चंदीमल ने 58(62), दिमुथ करुणारत्ने ने 55(129) और एंजेलो मैथ्यूज ने 36(91) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गस एटकिंसन ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने में सफल रहे।
इंग्लैंड की दूसरी पारी 54.3 ओवर में 251 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 483 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 103(121) रन, हैरी ब्रूक ने 37(36) रनों की पारियां खेली। दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से असिथा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 3-3 लिए।
श्रीलंका पहली पारी में 55.3 ओवर में 196 के स्कोर पर सिमट गया। श्रीलंका की तरफ से कामिंदु मेंडिस ने 74(120) रन, दिनेश चंदीमल ने 23(33) और एंजेलो मैथ्यूज ने 22(36) रनों की पारियां खेली। मैथ्यू पॉट्स, क्रिस वोक्स गस एटकिंसन और ओली स्टोन ने 2-2 विकेट हासिल किये।
इंग्लैंड पहली पारी में 102 ओवर में 427 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 143(206) और गस एटकिंसन ने 118(115) रनों की शतकीय पारी खेली। रूट और एटकिंसन ने सातवें विकेट के लिए 92(111) रन जोड़े। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट असिथा फर्नांडो ने अपने नाम किये।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, डेनियल लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन, शोएब बशीर।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, निशान मदुष्का (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन प्रियनाथ रथनायके।