चेन्नई सुपर किंग्स के 3 खिलाड़ी जिन्हें जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट

Updated: Fri, Sep 13 2024 18:57 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की गिनती आईपीएल की सबसे सफल टीमों में की जाती है ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने 5 आईपीएल खिताब जीते है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था और अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने 2022 और 2023 के सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया लेकिन 2024 में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके। ऐसे में वो चाहेंगे कि आईपीएल 2025 में ट्रॉफी उठाये। इसके लिए लखनऊ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ चेन्नई के कुछ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको सीएसके के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें एलएसजी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। 

1. शार्दुल ठाकुर

एलएसजी के पास उन खिलाड़ियों की कमी है जो सरप्राइज पैकेज के रूप में आकर बदलाव ला सकते हैं। उन्हें युवा भारतीय तेज गेंदबाजों का मार्गदर्शन करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की भी आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) एक अच्छा विकल्प होंगे है।  एलएसजी उन्हें एक अनुभवी क्रिकेटर के रूप में साइन कर सकता है। 

लखनऊ उन्हें तब खरीद सकती है जब चेन्नई उन्हें रिलीज कर दे। उनके पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर देगी। आईपीएल में उन्होंने 95 मैच खेले है और 9.23 के इकॉनमी रेट की मदद से 94 विकेट लिए है। वहीं 37 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है। 

मिचेल सेंटनर 

मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) सीएसके के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें एलएसजी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है। जब क्रुणाल पांड्या और मणिमारन सिद्धार्थ ने आईपीएल 2024 में एक साथ गेंदबाजी की, तो रिजल्ट एलएसजी के लिए अच्छा था। अब, वे इस रणनीति को और मजबूत बना सकते हैं। 

सेंटनर ने सीएसके में बेंच पर काफी समय बिताया है। वहीं वो एलएसजी के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते है। उन्होंने इसलिए, एलएसजी की नजर सेंटनर पर हो सकती है। इस कीवी खिलाड़ी ने आईपीएल में 18 मैच खेले है और 6.92 के इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपनी झोली में डालें है। 

3. समीर रिज़वी

इस लिस्ट में आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड इंडियन खिलाड़ी समीर रिज़वी ने (Sameer Rizvi) अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। एलएसजी को ट्रॉफी जीतने पर फोकस करना चाहिए और साथ ही, उन्हें फैनबेस को मजबूत करने पर भी ध्यान देना चाहिए। एक विकल्प यह हो सकता है कि किसी लोकप्रिय लोकल क्रिकेटर को नियुक्त किया जाए। रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी आइडियल हो सकते हैं लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि कोलकाता उन्हें रिलीज नहीं करेगी। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसलिए, वे रिज़वी जैसे भविष्य के स्टार को चुन सकते हैं। वह स्पिन को अच्छा खेलते है और नंबर 3 या नंबर 4 पर आने के लिए आइडियल हो सकते है। इसके अलावा उन्हें लखनऊ के EKANA स्टेडियम में खेलने का अनुभव है। रिज़वी ने आईपीएल में अभी तक खेले 8 मैचों में 118.6 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाये है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें