वो 3 तेज गेंदबाज़ जिनकी Team India में वापसी होगी बेहद मुश्किल, एक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए हैं 462 विकेट
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय तेज गेंदबाज़ों के बारे में जो एक समय टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की ताकत रहे, लेकिन आज उनके लिए कमबैक करना बेहद मुश्किल होगा। गौरतलब है कि इस लिस्ट में देश के लिए 462 इंटरनेशनल विकेट लेने वाला गेंदबाज़ भी शामिल है।
3. उमेश यादव (Umesh Yadav): एक समय था तब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ उमेश यादव भारतीय क्रिकेट जर्सी में विपक्षी खिलाड़ियों पर अपनी रफ्तार से कहर बरपाते थे, लेकिन अब वक्त बदल चुका है। उमेश 37 साल के हो गए हैं और लंबे समय से भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम से दूर हैं। जान लें कि उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था जिसके बाद से ही उन्हें टीम में कोई मौका नहीं मिला है। बात करें अगर उमेश यादव के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने 57 टेस्ट में 170 विकेट, 75 ODI में 106 विकेट और 9 टी20I में 12 विकेट झटके।
2. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar): अपने इशारों पर गेंद को नचाने वाले टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। भुवी 35 साल के हो गए हैं और उन्होंने साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए 17 विकेट झटके, हालांकि इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें सिर्फ और सिर्फ नज़रअंदाज़ किया। ऐसे में ये साफ है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी अब बेहद मुश्किल होगी। जान लें कि भुवी ने देश के लिए 21 टेस्ट में 63 विकेट, 121 वनडे में 141 विकेट और 87 टी20 में 90 विकेट झटके।
1. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami): साल 2023 के ODI वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज़, जिन्होंने सिर्फ 7 मैचों में भारत के लिए 24 विकेट झटके, मोहम्मद शमी, वो भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। बात दें कि 35 वर्षीय शमी लगातार अपनी तूफानी गेंदबाज़ी से धमाल मचा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हाल ही में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए घोषित की गई स्क्वाड में उनका सेलेक्शन नहीं हुआ।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय चयनकर्ता मोहम्मद शमी को इग्नोर करते हुए कहीं ना कहीं इशारों ही इशारों में ये स्टेटमेंट दे रहे हैं कि वो उन्हें अब टीम में फिट नहीं देखते, ऐसे में हो सकता है कि मोहम्मद शमी के लिए भारतीय टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल रहे। जान लें कि मोहम्मद शमी ने देश के लिए 64 टेस्ट में 229 विकेट, 108 वनडे में 206 विकेट और 25 टी20 में 27 विकेट, यानी कुल 462 इंटरनेशनल विकेट झटके।