राजस्थान रॉयल्स के 3 पूर्व खिलाड़ी जिन्हें राहुल द्रविड़ IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकते हैं साइन
बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़ गए हैं। राजस्थान को एक और खिताब जीतने में मदद करने के अपने ब्लूप्रिंट के एक हिस्से के रूप में, द्रविड़ कुछ ऐसे खिलाड़ियों को नियुक्त कर सकते हैं जो पहले फ्रेंचाइजी को रिप्रेजेंट कर चुके हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको राजस्थान के उन तीन पूर्व खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें द्रविड़ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में साइन कर सकते हैं। (नोट: हमने इस आर्टिकल में उन खिलाड़ियों पर विचार किया है जिन्हें उनकी वर्तमान ऑर्गेनाइजेशन द्वारा रिलीज़ किए जाने की संभावना है।
1. जोफ्रा आर्चर
इस लिस्ट में पहले स्थान पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। आरआर ट्रेंट बोल्ट को रिटेन करने की कोशिश करेंगे। वह 35 साल के हैं और वह ज्यादातर पावरप्ले ओवरों में खतरनाक होते हैं। आरआर को अन्य विकल्प मिल सकते हैं कि फाइनल इलेवन में बोल्ट की जगह कौन ले सकता है।
ऐसे में अगर जोफ्रा जैसा कोई गेंदबाज उपलब्ध है, तो राजस्थान को उन्हें साइन करने पर अड़े रहना चाहिए। वह शानदार गेंदबाज हैं और जोफ्रा ने अतीत में फ्रेंचाइजी को रिप्रेजेंट करते हुए आरआर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। वह आरआर के लिए पेस अटैक में मजबूती प्रदान करेंगे। आर्चर ने आईपीएल में खेले अभी तक 40 मैचों में 7.43 के इकॉनमी रेट की मदद से 48 विकेट लिए है।
2. ग्लेन फिलिप्स
अगर राजस्थान रॉयल्स किसी तरह आईपीएल 2025 के लिए एक समान कॉम्बिनेशन वापस पाने में कामयाब हो जाता है, तो उन्हें रोवमैन पॉवेल पर अपग्रेड की आवश्यकता होगी। ऐसे में ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) शिमरोन हेटमायर का भी सही बैकअप होगा। कम ही लोग जानते हैं कि ग्लेन फिलिप्स कभी आरआर फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। उन्होंने उनके लिए तीन मैच खेले। उन्हें शायद ही SRH के लिए खेलने का मौका मिला। अगर हैदराबाद उन्हें रिलीज करती है तो आरआर उन्हें अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेगी। न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अभी तक 8 मैच खेले है और 118.18 के स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाये है।
3. दीपक हुड्डा
दीपक हुडा (Deepak Hooda) राजस्थान रॉयल्स के उन पूर्व खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में साइन कर सकते हैं। आरआर में ही दीपक पहली बार सुर्खियों में आए थे। दिलचस्प बात यह है कि जब राहुल द्रविड़ मेंटर थे तब दीपक ने राजस्थान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। जब द्रविड़ हेड कोच थे तब दीपक भी भारत के लिए खेले थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आरआर को नंबर 4 पर स्पिन के अच्छे खिलाड़ी की जरूरत है। रियान पराग तेज गेंदबाजी के खिलाफ शानदार हैं और वे उन्हें नंबर 5 पर इस्तेमाल कर सकते हैं। चूंकि दीपक गेंद के साथ कुछ ओवर भी देते हैं, इसलिए वह आरआर में वापस आ सकते हैं, बस उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स रिलीज कर दे। हुड्डा ने आईपीएल में 118 मैच खेले है और 129.53 के स्ट्राइक रेट से 1465 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 8 अर्धशतक दर्ज है। वहीं 33 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किये है।