3 IPL फ्रेंजाइजी जो छोड़ सकती है अपने कप्तान, IPL 2025 के लिए होगा मेगा ऑक्शन

Updated: Fri, Aug 09 2024 17:29 IST
Faf du Plessis

आईपीएल (IPL 2025) के आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है, यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन फ्रेंचाइजी के बारे में जो आगामी सीजन से पहले अपने टीम के कैप्टन को ही छोड़ सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

पिछले तीन सालों में दो बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आगामी आईपीएल सीजन से पहले अपने कैप्टन केएल राहुल को छोड़ सकती है। विकेटकीपर बैटर केएल राहुल आईपीएल में बीते तीन सालों से लखनऊ सुपर जायंट्स की कैप्टेंसी कर रहे हैं। पहले दो सीजन में उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी करवाया, लेकिन पिछला सीजन सुपर जायंट्स के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा। वो 14 में से सिर्फ 7 मैच ही जीत पाए और सातवें पायदान पर ही रहे। टूर्नामेंट के बीच एक बार तो टीम की हार के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक ने कैप्टन केएल राहुल को मैदान पर ही काफी भला बुरा सुनाया इसके साथ ही ये संकेत मिल गए कि वो मेगा ऑक्शन से पहले अपने कैप्टन को छोड़ सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु (Royal Challengers Bangalore)

इस लिस्ट में रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु भी शामिल हैं। RCB के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस हैं जिन्हें उन्होंने साल 2022 में 7 करोड़ रुपये में खरीदा था। डु प्लेसिस की लीडरशिप में आरसीबी ने पिछले आईपीएल सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन फिर वो एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से 4 विकेट से हराकर बाहर हो गए। फाफ एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी उम्र अब 41 साल हो गई है।

ऐसे में आरसीबी मेगा ऑक्शन में किसी यंग और बेहतर प्लेयर को ढूंढना चाहेगी जो कि टीम की लंबे समय के लिए अगुवाई कर सके। यही वजह है ये काफी संभव है कि आरसीबी फाफ को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दे।

पंजाब किग्स (Punjab Kings) 

आईपीएल के 17 सीजन खेल चुकी पंजाब किंग्स की टीम आज भी अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही है, ऐसे में हो सकता है कि वो भी अपने कैप्टन को ऑक्शन से पहले रिलीज करने का फैसला करें। पंजाब किंग्स की अगुवाई पिछले दो सालों से शिखर धवन कर रहे हैं। हालांकि शिखर की एंट्री के बावजूद टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

शिखर की लीडरशिप में आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की टीम 14 में से सिर्फ 6 मैच जीतकर आठवें पायदान पर रही थी, वहीं आईपीएल 2024 में शिखर चोटिल होने के कारण पूरे सीजन सिर्फ 5 मैच ही खेल पाए। इसके अलावा शिखर भी 38 साल के हो गए हैं जिस वज़ह ये संभव है कि पंजाब किंग्स उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें