Sanju Samson को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, टी20 Team India का बन सकते हैं हिस्सा

Updated: Mon, Feb 03 2025 15:48 IST
Sanju Samson

भारतीय टीम के विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) एक बार फिर इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित करने में बुरी तरह नाकाम हुए। इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में संजू के बैट से 10.20 की औसत से सिर्फ 51 रन (26, 05, 03, 01, 16) निकले। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि आगामी समय में संजू सैमसन की जगह लेकर टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल हमारी लिस्ट में टॉप पर हैं। वो देश के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 36.15 की औसत और 164.31 की स्ट्राइक रेट से 723 रन ठोके हैं। यशस्वी के नाम टी20 इंटरनेशनल में 1 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी दर्ज है। वो छोटी उम्र में बड़े मंच पर खुद को कई बार साबित कर चुके हैं। ऐसे में ये साफ है कि जब यशस्वी की टी20 टीम में वापसी होगी, तब संजू का नाम टीम इंडिया से कट जाएगा।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल का नाम इस लिस्ट में ना हो ऐसा तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये 25 वर्षीय बल्लेबाज़ देश के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुका है। बात करें अगर टी20 इंटरनेशनल की तो यहां उनके नाम 21 मैचों में 30.42 की औसत और 139.27 की स्ट्राइक रेट से 578 रन दर्ज हैं। गिल भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने देश के लिए तीनों ही फॉर्मेट में सेंचुरी ठोकी है। ऐसे में आगामी समय में शुभमन गिल की टी20 टीम में एंट्री होने पर संजू सैमसन अपनी जगह के लिए संघर्ष करते नज़र आ सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान और टीम इंडिया के अंडररेटेड दाएं हाथ के बैटर ऋतुराज गायकवाड़ भी संजू सैमसन को टी20 टीम में रिप्लेस कर सकते हैं। गौरतलब है कि देश के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 39.50 की औसत से 633 रन बनाए हैं। गौर करें कि गायकवाड़ का औसत टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ संजू से ही नहीं, बल्कि यशस्वी और शुभमन गिल से भी बेहतर है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

एक और फेक्ट जो ऋतुराज गायकवाड़ को खास बनाता है वो ये है कि इस 28 वर्षीय बैटर के पास कैप्टेंसी का अनुभव है और वो भी टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी ठोकने का कारनामा कर चुके हैं। ऐसे में अगर भविष्य में वो संजू से ऊपर टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करते नज़र आते हैं तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें