3 खिलाड़ी जो U19 वर्ल्ड कप का फाइनल हारकर भी बन गए भारत की शान, एक जल्द ले सकता है संन्यास

Updated: Mon, Feb 12 2024 17:43 IST
3 खिलाड़ी जो U19 वर्ल्ड कप का फाइनल हारकर भी बन गए भारत की शान, एक जल्द ले सकता है संन्यास (Rishabh Pant)

आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 World Cup) का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बीते रविवार (11 फरवरी) को खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से जीत हासिल करके विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी भले ही ये खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन वो आगामी समय में अपने देश की शान बन सकते हैं। यही वजह है आज हम आपको अपने खास आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के नाम जो अपने समय में अंडर19 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए, लेकिन मौजूदा समय में वो भारतीय क्रिकेट टीम की शान माने जाते हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

गाबा का घमंड तोड़ने वाले ऋषभ पंत इस लिस्ट में शामिल ना हो ऐसा हो सकता है क्या। पंत ने ईशान किशन की अगुवाई में साल 2016 में अंडर19 वर्ल्ड कप खेला था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 45 की ऊपर की औसत से 267 रन बनाए थे। लेकिन फाइनल में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 145 रनों पर सिमट गई जिसके बाद कैरेबियाई टीम ने 5 विकेट और 3 बॉल रहते टारगेट प्राप्त करके भारतीय फैंस के दिल तोड़ दिये।

तब पंत का दिल टूटा था, लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ऑस्ट्रेलिया में गाबा के ऐतिहासिक टेस्ट में भारतीय टीम के लिए एक अमर इनिंग खेलकर टीम को जीत दिलवाई। ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि पंत देश की शान हैं।

 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

हिटमैन के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खास लिस्ट का हिस्सा हैं। रोहित ने साल 2016 में अंडर19 वर्ल्ड कप खेला था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया और 41 की औसत से 205 रन ठोके। तब वो एक हरफनमौला खिलाड़ी थे और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में एक विकेट भी झटका था। हालांकि इन सब के बावजूद तब रोहित अंडर19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। भारत को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन आज रोहित ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, बल्कि शान भी हैं। रोहित 36 साल के हो गए हैं और जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

मौजूदा समय में भारतीय टीम के नंबर 1 ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। जडेजा ने भी रोहित शर्मा के साथ ही साल 2006 में अंडर19 वर्ल्ड कप खेला था। उन्होंने फाइनल में अपनी पूरी जान लगा दी थी। जडेजा ने 8 ओवर में महज 16 देकर पाकिस्तान के 3 खिलाड़ियों का शिकार किया था, लेकिन इन सब के बावजूद भारत ये फाइनल मैच नहीं जीत पाया था।

Also Read: Live Score

लेकिन अब समय बदल चुका है, भले ही जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ अंडर19 वर्ल्ड कप का फाइनल नहीं जीता सके, लेकिन आज वो किसी भी मैच को अपने दम पर पलटने का दम रखते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें