ये हैं वो 3 टीमें, जो IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में क्विंटन डी कॉक को कर सकती हैं टारगेट

Updated: Fri, Dec 12 2025 09:59 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 90 रनों की तूफानी पारी खेलकर ना सिर्फ अपनी टीम को मैच जिताया बल्कि उन्होंने आईपीएल 20256 के मिनी ऑक्शन से पहले कई टीमों का ध्यान भी अपनी ओर खींच लिया है। डी कॉक आईपीएल के पुराने खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस कैश-रिच लीग में 115 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 134.02 के स्ट्राइक रेट से 3309 रन बनाए हैं।

पिछले एडिशन में, ये कीपर-बैटर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा था, लेकिन वो बल्ले से अपनी बादशाहत बनाने में नाकाम रहा। उसने आठ मैचों में सिर्फ 152 रन बनाए। इसी वजह से, उन्हें 16 दिसंबर को होने वाले मिनी-ऑक्शन के लिए आईपीएल द्वारा जारी खिलाड़ियों की शुरुआती लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, कुछ डिमांड के बाद, उनका नाम लिस्ट में शामिल कर लिया गया है और अब ऑक्शन में उनके हॉट प्रॉपर्टी बनने की उम्मीद है। आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि कौन सी वो तीन टीमें होंगी जिनके निशाने पर ये खिलाड़ी हो सकता है।

3. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स के पास ऑक्शन में खर्च करने के लिए 21.80 करोड़ बचे हैं। फाफ डू प्लेसिस को रिलीज करने के बाद वो क्विंटन में कुछ दिलचस्पी दिखा सकते हैं। वो एक अनुभवी विदेशी ओपनर की तलाश कर सकते हैं और प्रोटियाज इंटरनेशनल इस रोल के लिए बिल्कुल फिट बैठता है। अक्षर पटेल की लीडरशिप वाली टीम में अभिषेक पोरेल और केएल राहुल के रूप में दो कीपर हैं और इसी वजह से, क्विंटन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सकते हैं, लेकिन एक बेहतरीन बैक-अप ऑप्शन हो सकते हैं।

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फिल सॉल्ट के रिप्लेसमेंट के तौर पर क्विंटन डी कॉक को भी देख सकती है। उनके पास स्क्वॉड में कोई बैकअप ओपनर नहीं है और वो निश्चित रूप से उन्हें शामिल करना चाहेंगे। पिछले साल, मयंक अग्रवाल ने ये रोल भरा था, जिन्हें अब फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। क्विंटन के फॉर्म को देखते हुए, वो मिनी-ऑक्शन में आरसीबी के निशाने पर होंगे।

1. राजस्थान रॉयल्स

Also Read: LIVE Cricket Score

राजस्थान रॉयल्स ने अपने दो सीनियर खिलाड़ियों संजू सैमसन और नितीश राणा को ट्रेड कर दिया है। अब, वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के साथ उनका टॉप ऑर्डर मजबूत दिख रहा है, लेकिन उन्हें कुछ अनुभव की भी ज़रूरत है। सूर्यवंशी के साथ जाना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है, भले ही 14 साल का ये खिलाड़ी एक ज़बरदस्त खिलाड़ी रहा हो। इसी वजह से, क्विंटन को टारगेट किया जा सकता है और अगर ज़रूरत पड़ी, तो उन्हें नंबर तीन पर भी उतारा जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें