IND vs ENG 1st Test: इन 3 Battles से होगा हैदराबाद टेस्ट का फैसला

Updated: Wed, Jan 24 2024 18:00 IST
IND vs ENG Test

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test Series) के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा जिसे ये दोनों ही टीमें किसी भी कीमत में जीतना चाहेगी। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन प्लेयर बैटल के बारे में जो हैदराबाद टेस्ट का फैसला कर सकती है।

रोहित शर्मा बनाम जेम्स एंडरसन (Rohit Sharma vs James Anderson)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले आठ टेस्ट मुकाबलों में 713 रन ठोके हैं। टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग संभालने के बाद हिटमैन का नया अवतार देखने को मिला है। ऐसे में इंग्लैंड पेस अटैक को लीड करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन हिटमैन को नई गेंद से जल्द आउट करना चाहेंगे।

आपको बदा दें कि एंडरसन ने अब तक दो बार टेस्ट क्रिकेट में रोहित का विकेट चटकाया है। वहीं इसी बीच हिटमैन ने एंडरसन के खिलाफ 86 रन जोड़े हैं। ऐसे में हैदराबाद टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच शुरुआती जंग देखने लायक होगी।

 

जो रूट बनाम रविचंद्रन अश्विन (Joe Root vs R Ashwin)

इंग्लिश बैटर जो रूट टेस्ट क्रिकेट में अब तक 11416 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ ही सबसे ज्यादा रन ठोके। रूट ने भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ 25 टेस्ट मुकाबलों में 2526 रन बनाए हैं। वहीं भारत में भी उनके नाम 50 की औसत से 10 मैचों में 952 रन दर्ज हैं। ऐसे में ये साफ है कि रूट तेज गेंदबाज़ों के अलावा स्पिन गेंदबाज़ों को भी अच्छी तरह खेलते हैं।

हालांकि इन सब के बावजूद अश्विन रूट को खूब परेशान कर सकते हैं। अश्विन 95 टेस्ट खेलकर 877 विकेट चटका चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 19 मैचों में 88 विकेट झटके हैं। वहीं भारत में वो 55 मैच खेलकर 337 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि रूट और अश्विन के बीच होने वाली जंग हैदराबाद टेस्ट का रिजल्ट डिसाइड कर सकती है।

 

जैक क्रॉली बनाम जसप्रीत बुमराह (Zak Crawley vs Jasprit Bumrah)

इंग्लिश टीम के लिए जैक क्रॉली ओपनिंग करेंगे और वो क्रॉली से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद भी करेंगे। आपको बता दें कि ये इंग्लिश खिलाड़ी अब तक 39 टेस्ट मुकाबलों में 2204 रन बना चुका है।

Also Read: Live Score

इसी बीच क्रॉली के लिए सबसे बड़ी परेशानी जसप्रीत बुमराह की घातक यॉर्कर और लहराती गेंदें होंगी। बुमराह अब तक टेस्ट क्रिकेट में 32 मुकाबले खेलकर 140 विकेट चटका चुके हैं। वहीं इस घातक गेंदबाज़ ने टेस्ट क्रिकेट में क्रॉली का तीन बार शिकार किया है। इस दौरान इंग्लिश खिलाड़ी ने सिर्फ 42 रन जोड़े हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें