Pratika Rawal को रिप्लेस कर सकती हैं ये 3 खिलाड़ी, Australia के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में India के लिए कर सकती हैं ओपनिंग

Updated: Mon, Oct 27 2025 19:03 IST
Pratika Rawal

भारतीय टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज़ प्रतिका रावल (Pratika Rawal) बांग्लादेश के खिलाफ लीग मुकाबले में फील्डिंग करते हुए बुरी तरह चोटिल हो गईं। उन्हें घुटने और टखने पर इंजरी हुई जिसके कारण अब वो टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो कि प्रतिका रावल की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार, 30 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने की जिम्मेदारी निभा सकती हैं।

अमनजोत कौर (Amanjot Kaur): हमने हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर अमनजोत कौर का नाम रखा है जो कि टीम इंडिया के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकती हैं। जान लें कि ये 25 वर्षीय खिलाड़ी देश के लिए 14 ODI खेलने का अनुभव रखती हैं जिसमें उन्होंने 217 रन बनाए और 18 विकेट चटकाए। ये भी जान लीजिए कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में प्रतिका रावल के उपलब्ध ना होने पर अमनजोत कौर ने ही टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग की थी।

हरलीन देओल (Harleen Deol): भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ हरलीन देओल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकती हैं। 27 वर्षीय हरलीन के पास काफी अनुभव है और वो टीम इंडिया के लिए 37 वनडे में 1050 रन ठोक चुकीं हैं। खास बात ये है कि हरलीन को समय लेकर खेलना पसंद है ऐसे में वो प्रतिका रावल की गैरमौजूदगी में ओपनर बैटर की पसंद बन सकती हैं।

जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues): हमारी लिस्ट में शामिल तीसरी और आखिरी खिलाड़ी 25 वर्षीय जेमिमा रोड्रिग्स हैं जो कि टीम इंडिया की सबसे अहम और अनुभवी प्लेयर्स में से एक हैं। जेमी देश के लिए 57 वनडे में 1598 रन बना चुकीं हैं। उनके नाम ODI में 2 सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। ऐसे में हो सकता है कि उनके अनुभव को देखते हुए सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में उन्हें ओपनिंग करने की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें