Karun Nair को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, PBKS के खिलाफ मुकाबले के लिए DC की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बैटर करुण नायर (Karun Nair) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) में रंग में नहीं दिखे हैं। आलम ये है कि पिछली पांच पारियों में करुण नायर के बैट से सिर्फ 31, 15, 4, 15, और 0 रनों की इनिंग देखने को मिली है। वो टूर्नामेंट में अब तक DC के लिए 7 मैच खेलते हुए 22 की औसत से 154 रन ही बना पाए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स करुण नायर की जगह पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकती है।
डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर साउथ अफ्रीकी विस्फोटक बैटर डोनोवन फरेरा का नाम रखा है जो कि बड़े-बड़े छक्के मारकर तेजी से रन बना सकते हैं। 26 वर्षीय फरेरा 101 टी20 मैचों का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने लगभग 27 की औसत और 159 की स्ट्राइक रेट से 1779 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि फरेरा के पास 6 टी20 इंटरनेशनल और 3 आईपीएल मैच खेलने का भी अनुभव है।
समीर रिज़वी (Sameer Rizvi)
टीम इंडिया के 21 वर्षीय उभरते खिलाड़ी समीर रिज़वी भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं। उत्तर प्रदेश का ये यंग बैटर 9 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए, और 20 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखता है। खास बात ये है कि रिज़वी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स जैसी चैंपियन टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें वो 120.97 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 75 रन ही बना पाए हैं। हालांकि अगर उन्हें मौका मिलता है तो शायद वो अपने आंकड़ें बेहतर कर पाएंगे।
जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk)
ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बैटर जेक फ्रेजर मैकगर्क भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। 23 वर्षीय मैकगर्क 15 आईपीएल मैचों का अनुभव रखते हैं और इस टूर्नामेंट में लगभग 26 की औसत और 200 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बना चुके हैं। आपको बता दें कि पिछले सीजन मैकगर्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 9 मैचों में लगभग 37 की औसत और 234 की स्ट्राइक रेट से 330 रन ठोके थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि IPL के मौजूदा सीजन में मैकगर्क कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए। हालांकि अगर दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट उन पर भरोसा जताती है तो शायद वो टीम के लिए अपनी तूफानी बैटिंग से कुछ कमाल कर सकते हैं।