Liam Livingston को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, RCB की प्लेइंग इलेवन का बन सकते हैं हिस्सा

Updated: Fri, Apr 11 2025 17:38 IST
Liam Livingston

इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingston) बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आलम ये है कि वो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के शुरुआती पांच मैच खेलने के बाद सिर्फ 20.75 की औसत से 83 रन बनाए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि अब RCB के आगामी मैचों में लियाम लिविंगस्टोन की जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं। इस लिस्ट में दो ऑलराउंडर शामिल हैं।

जैकब बेथेल (Jacob Bethell)

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर जैकब बेथेल को रखा है जो कि लियाम लिविंगस्टोन की लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। वो रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये इंग्लिश खिलाड़ी 63 टी20 मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उनके नाम 1127 रन और 11 विकेट दर्ज हैं। ये भी जान लीजिए कि जैकब बेथेल इंग्लैंड के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं।

रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd)

कैरेबियन ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भी लियाम लिविंगस्टोन की जगह लेकर आरसीबी की टीम को मजबूत कर सकते हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी बड़े-बड़े छक्के जड़ने में माहिर है और अब तक 164 मैचों में 1656 रन और 158 विकेट अपने नाम कर चुका है। गौरतलब है कि रोमारियो ने अपने टी20 करियर में 119 छक्के और 101 चौके जड़े हैं।

नुवान तुषारा (Nuwan Thushara)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस लिस्ट में हमने एक गन गेंदबाज़ को भी शामिल किया है जो कि कोई और नहीं, श्रीलंकन फास्ट बॉलर नुवान तुषारा हैं। आपको बता दें कि RCB ने मेगा ऑक्शन में तुषारा को 1.60 करोड़ रुपये में अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया। वो लसिथ मलिंगा के एक्शन से बॉलिंग करते हैं और 111 टी20 मैचों में अब तक 151 विकेट चटका चुके हैं। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें