Matt Henry को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बन सकते हैं न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI का हिस्सा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ मैट हेनरी (Matt Henry) चोटिल हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कंधे पर इंजरी हुई थी। गौरतलब है कि फिलहाल उनका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के फाइनल में खेलना पक्का नहीं है। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपका बताने वाले हैं उन 3 कीवी खिलाड़ियों के नाम जो कि भारत के खिलाफ फाइनल मैच में मैट हेनरी के अनुपलब्ध होने पर न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
नाथन स्मिथ (Nathan Smith)
हमने अपनी इस लिस्ट में सबसे ऊपर 26 वर्षीय ऑलराउंडर नाथन स्मिथ का नाम शामिल किया है। आपको बता दें कि बीते समय में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की मैनेजमेंट ने नाथन स्मिथ पर खूब भरोसा जताया है। ये हरफनमौला खिलाड़ी अपने देश के लिए 2 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेलने का अनुभव रखता। ये भी जान लीजिए कि लिस्ट ए में उनके नाम 56 मैचों की 48 इनिंग में 942 रन और 65 विकेट दर्ज हैं। बात करें अगर फर्स्ट क्लास करियर की तो उन्होंने 55 मैच खेलकर 1999 रन और 151 विकेट झटकने का कारनामा किया है।
जैकब डफी (Jacob Duffy)
30 वर्षीय राइट आर्म पेसर जैकब डफी फाइनल मैच के लिए मैट हेनरी की बेस्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी के ODI रिकॉर्ड काफी बेहतर हैं। गौरतलब है कि जैकब डफी को अब तक न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर सिर्फ 11 ODI मैच खेलने का मौका मिला है, लेकिन इस दौरान उन्होंने 19 विकेट चटकाकर खुद को साबित किया है।
ये भी जान लीजिए कि जैकब डफी का लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी कमाल है। उन्होंने 96 लिस्ट ए मैचों की 93 पारियों में 162 विकेट झटके हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 103 मैचों की 174 पारियों में 299 विकेट दर्ज हैं। यही वजह है वो मैट हेनरी की परफेक्ट लाइक टू लाइक रिप्लेटमेंट हो सकते हैं।
डेवोन कॉनवे (Devon Conway)
हमारी लिस्ट में जो तीसरा नाम शामिल है, उसे देखकर आप शायद थोड़ा हैरान हो जाओगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां हमने किसी बॉलर या ऑलराउंडर को नहीं, बल्कि एक विकेटकीपर बैटर को जगह दी है जो कि कोई और नहीं बल्कि डेवोन कॉनवे हैं। न्यूजीलैंड का ये विकेटकीपर बैटर 36 ODI खेलने का अनुभव रखता है और उन्होंने इस फॉर्मेट में 44.71 की औसत से 1431 रन बनाने का कारनामा किया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की मौजूदा टीम जिसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था उसमें कीवी टीम के द्वारा मैट हेनरी को मिलाकर कुल 7 बॉलिंग ऑप्शन इस्तेमाल किए गए थे। ये तब हुआ था, जब कैप्टन सेंटनर ने ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को एक बॉलर के तौर पर यूज नहीं किया। कुल मिलाकर हम ये कहना चाहते हैं कि दुबई की पिच जहां पर स्पिनर्स के लिए ज्यादा मदद होगी वहां न्यूजीलैंड चाहे तो मैट हेनरी के उपलब्ध ना होने पर एक अतिरिक्त बैटर को भी प्लेइंग में शामिल कर सकती है। आपको याद दिला दें कि पिछली बार जब इन दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज में सामना हुआ था, तब न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर ही मैदान पर टिक पाई थी और 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।