Mohammed Shami को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IND vs NZ मैच में बन सकते हैं Team India की प्लेइंग XI का हिस्सा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पूरी तरह फिट नहीं दिख रहे हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ था जहां ये अनुभवी गेंदबाज़ संघर्ष करता नज़र आया था। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि अगर मोहम्मद शमी, भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होते तो ऐसे में कौनसे तीन खिलाड़ी उन्हें प्लेइंग इलेवन में रिप्लेस कर सकते हैं।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
इस लिस्ट में सबसे ऊपर हमने अर्शदीप सिंह का नाम रखा है जो कि मोहम्मद शमी की लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट होंगे। आपको बता दें कि 26 वर्षीय लेफ्ट ऑर्म पेसर अर्शदीप टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी हैं।
अर्शदीप के नाम 63 टी20आई में 99 विकेट दर्ज हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि अर्शदीप के पास 9 ODI मैचों का भी अनुभव है जिसमें उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं। यही वजह है हमारा मानना है कि वो मोहम्मद शमी की जगह लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)
बीते समय में टीम इंडिया ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर काफी भरोसा जताया है। ये 33 वर्षीय दाएं हाथ का फिरकी गेंदबाज़ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना कमबैक करने के बाद से ही खूब धूम मचा रहा है। आलम ये है कि उनके नाम सिर्फ 18 टी20 इंटरनेशनल में 33 विकेट दर्ज हो गए हैं। इतना ही नहीं, हाल ही में उन्हें अपना ODI डेब्यू करने का भी मौका मिला।
आपको ये जानकार हैरानी होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जब पहले टीम इंडिया का चुनाव हुआ था, तब वरुण टीम में शामिल नहीं थे, लेकिन जैसे-जैसे उन्होंने मैदान पर प्रदर्शन दिया, मैनेजमेंट उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुनने के लिए मजबूर हो गई। उनकी मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखते हुए हो सकता है कि मोहम्मद शमी के उपलब्ध ना होने पर उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह दी जाए।
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)
हमारी लिस्ट में एक और यंग प्लेयर शामिल है, लेकिन ये कोई गेंदबाज़ नहीं, बल्कि प्रॉपर ऑलराउंडर है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 25 वर्षीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये लंबे कद का खिलाड़ी अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करने की क्षमता रखता है, यही वजह है बीते समय में मैनेजमेंट ने उन पर खूब भरोसा दिखाया है। गौरतलब है कि सुंदर देश के लिए अब तक 9 टेस्ट, 23 वनडे और 54 टी20 मैच खेल चुके हैं। यही कारण है वो भी मोहम्मद शमी की रिप्लसमेंट बनकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बडे़ दावेदार हैं।