IPL 2024: SAM CURRAN को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, PBKS के आखिरी मैच में बन सकते हैं कप्तान

Updated: Thu, May 16 2024 16:59 IST
Sam Curran

IPL 2024 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को अपना आखिरी मुकाबला रविवार (19 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है। हालांकि इस मुकाबले से पहले PBKS के स्टैंड इन कैप्टन सैम करन (Sam Curran) टूर्नामेंट छोड़कर वापस स्वदेश लौट चुके हैं। टीम के कप्तान शिखर धवन भी फिट नहीं हैं ऐसे में अब पंजाब किंग्स को एक नए कप्तान की जरूरत है। यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो सीजन के आखिरी मैच में पंजाब किंग्स की अगुवाई कर सकते हैं।

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)

विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के सीजन के आखिरी मैच में टीम को लीड करते नज़र आ सकते हैं। जितेश को साल 2022 में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले ये विकेटकीपर बैटर ही कैप्टन फोटोशूट में टीम का प्रतिनिधित्व करता नज़र आया था। ऐसे में अब ये हो सकता है कि जितेश टीम की अगुवाई भी करते हुए दिखे। आपको बता दें कि उन्होंने PBKS के लिए अब 39 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से 698 रन बनाए हैं। 

हर्षल पटेल (Harshal Patel)

33 वर्षीय अनुभवी पेसर हर्षल पटेल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हर्षल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। इसका पंजाब किंग्स को खूब फायदा भी मिला और हर्षल ने सीजन में खूब विकेट चटकाए। मौजूदा समय में वो पर्पल कैप की रेस में 22 विकेट के साथ सबसे ऊपर मौजूद हैं। वो आईपीएल में 104 मैचों में 133 विकेट चटका चुके हैं ऐसे में उनके अनुभव को देखते हुए पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट हर्षल को कैप्टेंसी की जिम्मेदारी सौंप सकती है।

शशांक सिंह (Shashank Singh)

32 वर्षीय शशांक सिंह भी कैप्टेंसी के लिए एक अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं। आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को एक गलती के कारण खरीद लिया था, लेकिन PBKS की ये गलती फायदेमंद साबित हुई।

Also Read: Live Score

शशांक सिंह पंजाब किंग्स के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 पर मौजूद हैं। वो 13 मैचों में 50 की औसत से 352 रन ठोक चुके हैं। शशांक एक मैच विनर बनकर सामने आए हैं, इतना ही नहीं वो कैप्टेंसी के गुण भी रखते हैं। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट डीवाई पाटिल ट्रॉफी में भी ऐसा किया है। ऐसे में पंजाब किंग्स शशांक के अनुभव का भी फायदा उठा सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें