IPL 2023: 3 खिलाड़ी जो शाकिब अल हसन को कर सकते हैं रिप्लेस, बन सकते हैं KKR का हिस्सा

Updated: Tue, Apr 04 2023 17:33 IST
Shakib Al Hasan

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस ले लिया है। KKR को अब इस बाएं हाथ के ऑलराउंडर की रिप्लेसमेंट ढूंढनी होगी। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम शाकिब को IPL में रिप्लेस कर सकते हैं।

टॉम करन (Tom Curran)

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन के भाई टॉम करन शाकिब अल हसन की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। टॉम एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिनका आईपीएल प्राइस ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये था, लेकिन उनमें किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि अब चीजे बदल चुकी हैं, शाकिब ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है, ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें शाकिब की रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन कर सकती है। टॉम करन ने 13 आईपीएल मैचों में 127 रन और 13 विकेट झटके हैं। वह KKR को मजबूती दे सकते हैं।

वेन पार्नेल (Wayne Parnell)

साउथ अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर वेन पार्नेल भी शाकिब की रिप्लेसमेंट के तौर पर एक अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। पार्नेल ऑक्शन में 75 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे। उन्होंने आईपीएल में अब तक 26 मैचों में कुल 63 रन और 26 विकेट चटकाए हैं। पार्नेल को अपने करियर में ज्यादा बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन वह विकेट चटकाने के अलावा कुछ बड़े छक्के लगाने की कला जानते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 3 खिलाड़ी जिन्हें IPL में कोई नहीं कर सकता रिप्लेस, लिस्ट में एक स्पिनर भी

दासुन शनाका (Dasun Shanaka)

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका भी शाकिब की अच्छी रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। आईपीएल ऑक्शन 2023 में शनाका का बेस प्राइस महज 50 लाख रुपये था, लेकिन इसके बावजूद उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई। शनाका बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही अपनी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। शनाका ने 85 टी20 मुकाबलों में कुल 1328 रन और 23 विकेट झटके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें