3 खिलाड़ी जो मिले मौकों को नहीं सके भुना, अब रहे होंगे पछता

Updated: Tue, Nov 29 2022 16:30 IST
Cricket Image for 3 Players Who Could Not Capitalize On The Opportunities They Got (vijay shankar)

भारत में ना तो क्रिकेट देखने वालों की कमी है और ना ही खेलने वालों की ऐसे में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिनका टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा हुआ है। हालांकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए जो खुदको मिले मौके को भुना नहीं सके और फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

वेंकटेश अय्यर: हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल हुए वेंकटेश अय्यर उन मौकों को भुना नहीं पाए जो उन्हें उस वक्त मिले थे। वेंकटेश अय्यर ने 9 टी20 और 2 वनडे मैच खेले जिसमें ना तो बल्ले और ना ही गेंद से वो कमाल दिखा सके। वेंकटेश अय्यर फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

शिवम दुबे: इस हरफनमौला खिलाड़ी में फैंस को युवराज सिंह की झलक दिखाई थी। हालांकि, शिवम दुबे ने जितनी तेजी से टीम इंडिया में एंट्री की उतनी ही तेजी से वो टीम से ड्रॉप भी हो गए। शिवम दुबे ने भारत के लिए 1 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं। शिवम दुबे ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2020 में खेला था।

यह भी पढ़ें: '360° चक्कर लगाकर बॉलिंग करने वाला गेंदबाज' , जानें कौन है 7 छक्के खाने वाला शिवा सिंह

विजय शंकर: 2019 वर्ल्ड कप में बतौर 3D प्लेयर शामिल हुए विजय शंकर हदपार उम्मीदों के साथ टीम इंडिया में शामिल हुए थे। लेकिन, गेंद और बल्ले दोनों से ही बड़े मौकों पर वो टीम इंडिया के लिए परफॉर्म करने में नाकामयाब रहे। विजय शंकर ने भारत के लिए 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। विजय शंकर ने अपना लास्ट वनडे और लास्ट टी20 साल 2019 में खेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें