Shubman Gill को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में Indian Team का बन सकते हैं हिस्सा

Updated: Mon, Sep 16 2024 16:27 IST
Shubman Gill

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN T20) के बीच 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो शुभमन गिल की जगह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। 

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

27 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल को टी20 सीरीज में रिप्लेस कर सकते हैं। उन्हें जब-जब मौका मिला है उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है। वो अब तक भारत के लिए 23 टी20 इंटरनेशल खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने लगभग 40 की औसत से 633 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी भी ठोकी है।

ये भी जान लीजिए कि गायकवाड़ भारतीय टीम को 3 टी20 इंटरनेशनल में कैप्टन भी कर चुके हैं। इसमें से दो टीम ने जीते, वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। इतना ही नहीं, गायकवाड़ आईपीएल की सबसे कामियाब टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई भी कर रहे हैं। टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 40.26 की औसत से 4751 रन दर्ज हैं।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

24 वर्षीय अभिषेक शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इस बाएं हाथ के आक्रमक बल्लेबाज़ को हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू करने का मौका मिला। यहां उन्होंने अपना दम दिखाया और एक सेंचुरी भी जड़ी।

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में अपनी अटैकिंग बैटिंग से सभी को प्रभावित करके भारतीय टीम में जगह बनाई है। वो बॉलिंग करके विकेट चटकाने में भी माहिर हैं। यही वजह है वो गिल की अच्छी रिप्लेसमेंट होंगे। उनके नाम 109 टी20 मैचों में 2795 रन और 34 विकेट दर्ज है।

ईशान किशन (Ishan Kishan)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ईशान किशन भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। ईशान किशन को इंडियन टीम के फ्यूचर स्टार में से एक माना जाता है। हालांकि बीते कुछ समय में उन्हें मैनेजमेंट की तरफ से बहुत मौके नहीं मिले। ये 26 साल का घातक बल्लेबाज़ भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुका है। खास बात ये है कि ईशान किशन के नाम 186 टी20 मैचों का अनुभव है और वो यहां 4755 रन ठोक चुके हैं। उन्होंने फटाफट क्रिकेट में 3 सेंचुरी और 27 हाफ सेंचुरी ठोकी है, ऐसे में उन्हें लंबे समय तक नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें