ये हैं 3 कारण जिसकी वजह से धोनी का वर्ल्ड कप 2019 का खेलना हुआ तय, खुशखबरी
16 अगस्त. नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की टीम में धोनी एक बार फिर टीम में मुख्य विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुने गए हैं। ऐसे में अब धोनी के प्रशंसक को यकिन हो गया है कि धोनी साल 2019 की वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल होगें। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS
आईए आपको बताते हैं ऐसे 4 वजह जिसके कारण धोनी का 2019 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होना तय है।
कप्तान कोहली को चाहिए धोनी की मदद
धोनी के पास काफी अनुभव है। विराट कोहली मिस्टर कूल यानि धोनी का बड़ा सम्मान करते हैं। कोहली को पता है कि धोनी के टीम में होने से सभी खिलाड़ियों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इसके अलावा मुश्किल से मुश्किल मौके पर धोनी कोहली की मदद बड़े आसानी से कर जाते हैं।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS
वर्ल्ड 2019 को भारत की टीम कोहली की कप्तानी में खेलने वाली है। ऐसे में कोहली चाहेगें कि धोनी टीम में बने रहे जिससे इस बड़े टूर्नामेंट में धोनी का अनुभव औऱ रणनीति भारतीय टीम के काम आए।
धोनी की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग है कमाल की
काफी आलोचक धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाते आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि हो सकता है कि धोनी एक - दो मैच में धोनी बल्लेबाज के तौर पर असफल रहे लेकिन जो अनुभव धोनी के पास है वो कमाल का है। धोनी किसी भी परिस्थिती से मैच का पासा अपनी बल्लेबाजी से पलट सकते हैं।
ये हैं स्टुअर्ट बिन्नी की हॉट वाइफ की वायरल तस्वीरें जिसके देखकर आपका दिल मचल जाएगा
इसके अलावा धोनी आभी भी दुनिया से नंबर वन विकेटकीपर है। विकेट के पीछे धोनी की फूर्ती का वर्तमान में कोई सानी नहीं है। धोनी 36 साल के हो गए हैं लेकिन अभी भी युवा विकेटकीपरों को मात देने में सबसे आगे हैं।
धोनी की फिटनेस
धोनी की फिटनेस लाजबाव है। धोनी को पता है यदि उनको 2019 का वर्ल्ड कप खेलना है तो अपने फिटनेस पर खासा ध्यान देना होगा। यही वजह है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चयन होने से पहले धोनी ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिसमें वो बता रहे थे कि उन्होंने केवल 2.91 सेकेंड में 20 मिटर की रेस पूरी की है।
ये हैं स्टुअर्ट बिन्नी की हॉट वाइफ की वायरल तस्वीरें जिसके देखकर आपका दिल मचल जाएगा
धोनी के द्वारा अपने फिटनेस को लेकर इस तरह की मेहनत इस बात पर विश्वास करना काफी है कि धोनी के पास क्रिकेट को देने के लिए अभी भी काफी कुछ है।