रोहित शर्मा के ये 3 महारिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे विराट कोहली, किसी एक के पास भी पहुंचना है बेहद मुश्किल

Updated: Tue, Aug 20 2024 12:46 IST
Rohit Sharma

Top 3 Records of Rohit Sharma: विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट के मैदान पर रनों का अंबार लगाकर कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं, लेकिन आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उन तीन महारिकॉर्ड्स के बारे में जिन्हें विराट कोहली भी नहीं तोड़ पाएंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

हिटमैन छक्के मारने में माहिर हैं। उन्होंने मैदान में उतरकर दुनियाभर के नामी घातक गेंदबाज़ों को आईना दिखाकर बड़े-बड़े छक्के लगाए हैं। यही वजह है आज रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का महारिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने ये आर्टिकल लिखे जाने तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 483 मैचों की 509 पारियों में कुल 620 छक्के ठोके हैं जो कि एक रिकॉर्ड है। इस मामले में मौजूदा समय में कोई भी उनके आस-पास नहीं है।

बात करें अगर विराट कोहली की तो वो इस लिस्ट में वो 12वें नंबर पर हैं और उन्होंने 533 मैचों की 591 पारियों में कुल मिलाकर 301 छक्के मारे हैं। वो रोहित से 319 छक्के पीछे हैं। ऐसे में ये साफ है कि हिटमैन का ये रिकॉर्ड तो विराट कभी भी अपने नाम नहीं कर पाएंगे।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक

रोहित शर्मा का एक और रिकॉर्ड जिसके आस-पास भी विराट कोहली नहीं हैं वो है टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड। हिटमैन ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है और उनके नाम 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 151 पारियों में 5 शतक मौजूद हैं। वो मौजूदा समय में ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त रूप से ऐसा करने वाले नंबर-1 बल्लेबाज़ हैं। वहीं बात करें अगर विराट कोहली तो उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 125 मैचों की 117 इनिंग में सिर्फ एक सेंचुरी दर्ज है। विराट भी टी20 इंटरनेशनेल से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में विराट रोहित का ये रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ सकेंगे। ये भी जान लीजिए कि टी20 इंटरनेशनल में हिटमैन के नाम ही सबसे ज्यादा छक्के 205 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी है। 

ODI क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा का एक और महारिकॉर्ड जो उन्होंने साल 2014 में अपने नाम किया था और उसके बाद से इस रिकॉर्ड के करीब कोई नहीं पहुंच पाया वो है वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी इनिंग खेलने का रिकॉर्ड।

रोहित ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ अपने पसंदीदा ग्राउंड इडेन गार्डेंस पर 173 बॉल पर 33 चौके और 9 छक्के ठोकते हुए 264 रन बनाए थे। तब उन्होंने ऐसा करके वीरेंद्र सहवाग के 219 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। हिटमैन का ये रिकॉर्ड तोड़ना भी काफी मुश्किल है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि जहां एक तरफ हिटमैन ने वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरे शतक बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के नाम वनडे इंटरनेशनल में एक भी दोहरा शतक दर्ज नहीं है। उनका ODI बेस्ट स्कोर 183 रन है। ऐसे में हिटमैन का ये रिकॉर्ड तोड़ना भी किंग कोहली के लिए लोहे के चने चबाने जैसा होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें