SA20 2025 के वो 3 यंग स्टार, जो साउथ अफ्रीका टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर बन सकते हैं Superstar

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं SA20 2025 सीजन के उन तीन यंग स्टार खिलाड़ियों के बारे में जो आने वाले समय में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के इंटरनेशनल लेवल पर सुपरस्टार बन सकते हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में शामिल किसी भी खिलाड़ी ने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (Lhuan-dre Pretorius)
18 साल के बाएं हाथ के विस्फोटक बैटर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस आगामी समय में साउथ अफ्रीका के लिए खेलते नज़र आ सकते हैं। आपको बता दें कि ये यंग बैटर SA20 के तीसरे सीजन में पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा था जहां, उन्होंने 12 मैचों में 33.08 की औसत और 166.80 की स्ट्राइक रेट से 12 मैचों में 397 रन ठोके। गौरतलब है कि ये सीजन में किसी भी दूसरे खिलाड़ी की तुलना में बनाए गए सबसे ज्यादा रन थे। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
रुबिन हरमन (Rubin Hermann)
28 वर्षीय विकेटकीपर बैटर रुबिन हरमन भी हमारी खास लिस्ट में शामिल हैं। रुबिन भी SA20 2025 में पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और इस सीजन उन्होंने 9 मैचों में 41.62 की औसत और 128.07 की स्ट्राइक रेट से 333 रन ठोकते हुए सभी का ध्यान खींचा।
रुबिन ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने यहां 31 मैचों में 48.76 की औसत से रन बनाते हुए अब तक कुल 1219 रन जोड़े हैं। ऐसे में हो सकता है कि उन्हें भी जल्द ही साउथ अफ्रीका टीम में जगह मिले।
डेलानो पोटगीटर (Delano Potgieter)
कोई भी टीम हो, उसे ऑलराउंडर संतुलन देते हैं। साउथ अफ्रीका को भी SA20 के तीसरे सीजन से एक बेहद ही कमाल का ऑलराउंडर मिल गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लेफ्ट हेंड बैटर और राइट आर्म मिडिल पेसर डेलानो पोटगीटर के बारे में।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
28 वर्षीय पोटगीटर एमआई केप टाउन का हिस्सा थे जहां उन्हें पूरे 12 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान वो कभी गेंदबाज़ी नहीं कर सके तो कभी उन्हें बल्लेबाज़ी नहीं मिली। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने खुद को साबित किया है। पोटगीटर ने सीजन में 86 की औसत और 168.62 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए और एक फिफर चटकाते हुए 6 विकेट भी अपने नाम किए। पोटगीटर के ऐसे प्रदर्शन के बाद अगर वो भविष्य में साउथ अफ्रीका के लिए खेलते नज़र आए तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।