3 धाकड़ भारतीय खिलाड़ी जिनकी इंडियन टेस्ट टीम में वापसी हुई बेहद मुश्किल, एक इंग्लैंड में खेल रहा है क्रिकेट

Updated: Wed, Aug 14 2024 16:57 IST
Image Source: Google

इंडियन टीम आगामी समय में कई टेस्ट मुकाबले खेलने वाली है। वो साल 2024 के अंत तक बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ कुल मिलाकर 10 टेस्ट मैच खेलेगी। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया, लेकिन अब उनकी टेस्ट टीम में वापसी नामुमकिन हो गई है। 

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

36 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा मौजूदा समय में भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले, लेकिन एक समय भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा आज टेस्ट टीम में अपनी जगह भी नहीं बना पा रहे।

पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.40 की औसत से 7195 रन बनाए हैं, लेकिन अब भारतीय चयनकर्ता उन्हें नज़रअंदाज कर चुके हैं और टीम में जगह देने को तैयार नहीं हैं। वो पुजारा की जगह यंग प्लेयर्स को मौका देने चाहते हैं।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

36 वर्षीय अजिंक्य रहाणे भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। रहाणे मौजूदा समय में इंग्लैंड में वनडे-डे कप टूर्नामेंट खेल रहे हैं। वो जहां पर भी मौका मिले क्रिकेट खेलकर रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। रहाणे इंडियन टीम में वापसी करना चाहते हैं, लेकिन पुजारा की तरफ चयनकर्ता रहाणे को भी भूला चुके हैं।

उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उनके नाम 85 टेस्ट मैचों में 38.46 की औसत से 5077 रन दर्ज हैं।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा के करीबी दोस्त शिखर धवन भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। शायद आपको ना पता हो कि शिखर की टेस्ट और वनडे क्रिकेट में औसत 40 से ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई उन्हें नेशनल टीम में शामिल करने को तैयार नहीं है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

गब्बर के नाम से जाने जाने वाले शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मुकाबले खेले और 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए। उन्होंने साल 2018 में भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला जिसके बाद से ही उनकी वापसी टेस्ट टीम में नहीं हो सकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें