IND vs SA 2nd T20: टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं South Africa के ये 3 खिलाड़ी, मुल्लांपुर में मचा सकते हैं तबाही

Updated: Thu, Dec 11 2025 14:54 IST
Image Source: Google

India vs South Africa T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs SA 2nd T20) गुरुवार, 11 दिसंबर को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि मुल्लांपुर टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

3. डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis): बेबी एबी के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के 22 साल के बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। ये दाएं हाथ का युवा बल्लेबाज़ मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करता है और अपनी विस्फोटक इनिंग के दम पर पूरा मैच पटल सकता है। जान लें कि डेवाल्ड ब्रेविस ने अब तक अपने देश के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 30 की औसत और 178 की स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए। इसके अलावा उनके पास 109 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उनके नाम 154 की स्ट्राइक रेट से कुल 2595 रन दर्ज हैं।

2. मार्को यानसेन (Marco Jansen): साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी मार्का यानसेन इस लिस्ट का हिस्सा ना हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। 25 साल के इस ऑलराउंडर ने ODI सीरीज में भारतीय टीम को काफी परेशान किया था और तीन मैचों में 4 विकेट लेने के अलावा तूफानी बल्लेबाज़ी करके 89 रन बनाए थे। बता दें कि वो साउथ अफ्रीका के लिए 20 टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट ले चुके हैं और उन्होंने 140 की स्ट्राइक रेट से 179 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में मार्को के नाम 117 मैचों में 132 विकेट और 996 रन दर्ज हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

1. डेविड मिलर (David Miller): किलर मिलर के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर साउथ अफ्रीका के विस्फोटकर बल्लेबाज़ डेविड मिलर हमारी लिस्ट में पहले पायदान पर मौजूद हैं। 36 साल का ये बल्लेबाज़ भारत-साउथ अफ्रीका टी20 में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रखता है। उन्होने 26 मैचों की 23 इनिंग में 525 रन बनाकर ये कारनामा किया। बता दें कि मिलर ने अपने देश के लिए 131 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जिसकी 115 पारियों में उन्होंने 32 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 2592 रन बनाए। ये भी जान लीजिए कि टी20 फॉर्मेट में डेविड मिलर के नाम 11477 रन दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें