3 भारतीय खिलाड़ी जिनका टूटने वाला है दिल! T20 WC 2024 खेलने का सपना रह जाएगा सपना

Updated: Mon, Apr 29 2024 15:50 IST
Shubman Gill

1 जून से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा जो कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए जल्द ही इंडियन टीम का आगाज हो सकता है यही वजह है आज हम आपको बताने वाले हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो शायद टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

24 वर्षीय ओपनर बैटर शुभमन गिल को इंडियन टीम का फ्यूचर माना जाता है। 24 साल का ये यंग बैटर इंडियन टीम के लिए तीन ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुका है और उन्होंने हाल ही में ओडीआई वर्ल्ड कप भी खेला था। गिल भारत के लिए 14 टी20 मैच भी खेल चुके हैं और आईपीएल के पिछले सीजन उन्होंने लगभग 900 रन बनाए थे। हालांकि इन सब के बावजूद उनका अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन होगा ऐसा थोड़ा मुश्किल दिख रहा है।

मौजूदा समय में भारत के पास रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनर के तौर पर पहली पसंद हैं। वहीं विराट कोहली भी हिटमैन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। यही वजह है गिल का टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन थोड़ा मुश्किल हो गया है। 

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और भारतीय टीम के काबिल बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। गायकवाड़ आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। वो आईपीएल 2024 में सीएसके को लीड कर रहे हैं और अब तक टीम के लिए 9 मैचों में 63 की औसत और लगभग 150 की स्ट्राइक  रेट से 447 रन बना चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि गायकवाड़ के नाम टी20 फॉर्मेट में 6 सेंचुरी दर्ज हैं, हालांकि इसके बावजूद उनका टीम में सेलेक्शन काफी मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो भी एक ओपनर बैटर हैं।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 

विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक बीते समय में खूब चर्चाओं में रहे हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए सीजन में कुछ धमाकेदार पारियां भी खेली है ऐसे में कई एक्सपर्ट्स ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन का उम्मीदवार कहा। हालांकि ऐसा होगा ये बहुत मुश्किल नज़र आ रहा है।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में बतौर विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। ये तीनों ही खिलाड़ी यंग बैटर हैं और चयनकर्ताओं की पहली पसंद भी, यही वजह है दिनेश कार्तिक के लिए टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना पाना लगभग नामुमकिन हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें