3 टीमें जो आईपीएल 2024 की नीलामी में हैरी ब्रूक को बना सकती है अपना निशाना

Updated: Tue, Dec 05 2023 16:12 IST
3 टीमें जो आईपीएल 2024 की नीलामी में हैरी ब्रूक को बना सकती है अपना निशाना (Image Source: Google)

इंग्लैंड के युवा धाकड़ बल्लेबा हैरी ब्रूक (Harry Brook) को आईपीएल 2023 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपने साथ जोड़ा था। हालांकि ब्रूक फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरे नहीं उतरे और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने में पूरी तरह से फेल रहे।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में 11 मैच खेले और 123.38 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 191 रन ही बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक देखने को मिला। इस सीजन में उनके खराब प्रदर्शन की वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया। इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रूक शानदार बल्लेबाज है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 3 टीमों के बारे में आपको बताएंगे जो आईपीएल 2024 की नीलामी में ब्रूक को निशाना बना सकती है। 

गुजरात टाइटंस 

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के पास आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए 38.15 करोड़ रुपये पर्स में बचे है। उन्होंने केन विलियमसन, डेविड मिलर और मैथ्यू वेड को रिटेन किया है। हालांकि इन खिलाड़ियों से ब्रूक कहीं ज्यादा टी20 में खतरनाक है जो रनों की गति को तेजी से बढ़ा सकते है। गुजरात की टीम में अगर ब्रूक आ जाते है तो मिडिल आर्डर को मजबूती मिलेगी। यही कारण है कि गुजरात फ्रेंचाइजी 24 वर्षीय ब्रूक को आईपीएल 2024 की नीलामी में टारगेट कर सकती है। 

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) ब्रूक को एक और मौका देने के बारे में सोच सकती है। इसके पीछे की वजह उनके पर्स में 34 करोड़ है और तीन विदेशी स्लॉट का खाली होना है। हालांकि हैदराबाद इस बार उनके लिए कोई भारी भरकम बोली नहीं लगाएगी। एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स और हेनरिक क्लासेन पहले से ही टीम में मौजूद है और ब्रूक आने से उनका मिडिल ऑर्डर और मजबूत हो जाएगा। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हैदराबाद फ्रेंचाइजी आगामी नीलामी में उनके लिए जा सकती है। 

पंजाब किंग्स

Also Read: Live Score

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पर्स में 29.1 करोड़ बचे हुए है। इसके अलावा दो विदेशी स्लॉट शेष हैं। एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में, पंजाब ने कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन किया। हालांकि वो कंसिस्टेंट नहीं रहे। जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन पिछले सीज़न में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वहीं आगामी सीजन से पहले उन्होंने शाहरुख खान और भानुका राजपक्षे जैसे बिग हिटर्स को रिलीज कर दिया है। ऐसे में पंजाब आईपीएल 2024 की नीलामी में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रूक को टारगेट कर सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें