3 टीमें जो सकती हैं हैरी ब्रूक्स को खरीद, IPL 2023 में मिल सकते हैं इतने करोड़

Updated: Wed, Dec 21 2022 15:59 IST
Harry Brook

IPL MINI Auction: आईपीएल ऑक्शन में इंग्लैंड के युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक्स (Harry Brook) ने अपना नाम भेजा है। 23 वर्षीय ब्रूक्स तूफानी बल्लेबाज़ हैं जो मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जीता सकते हैं। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने अपना ब्रेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन 3 टीमों के नाम जो हैरी ब्रूक्स को 1.5 से लगभग 5 करोड़ में खरीद सकती हैं।

गुजरात टाइटंस  (Gujarat Titans)

आईपीएल 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस अगले सीजन से पहले अपनी बैटिंग को मजबूत करना चाहेगी। पिछले साल उनका यह पक्ष थोड़ा कमजोर नज़र आया था। ऐसे में हार्दिक की टीम ऑक्शन टेबल पर युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक्स को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। ब्रूक्स का बेस प्राइस 1.5 करोड़ हैं और गुजरात उन पर खुशी-खुशी इससे ज्यादा रकम खर्च कर सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

सनराजर्स हैदराबाद ने कुल 12 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जिसमे कप्तान केन विलियमसन तक शामिल हैं। मिनी ऑक्शन में आरेंज आर्मी के पर्स में सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रु होंगे। हैदराबाद की टीम अभी भी 4 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ सकती है, ऐसे में उनकी निगाहें हैरी ब्रूक्स पर जरूर होंगी। यह इंग्लिश बल्लेबाज़ एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर एक मजबूत मिडिल आर्डर बना सकता हैं।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

पंजाब किंग्स ने मिनी ऑक्शन से पहले 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। पंजाब के पास अब 32.2 करोड़ का भारी भरकम पर्स है। बीते समय में देखा गया है कि PBKS अच्छे खिलाड़ियों पर दिल खोलकर खर्चा करती है ऐसे में इस बार पंजाब की निगाहों में ब्रूक्स जरूर होंगे। पंजाब की टीम को विस्फोटक बल्लेबाज़ की जरुरत है। अगर वह ब्रूक्स को टीम में शामिल कर पाते हैं तो वह लंबे समय तक पंजाब को सर्विस दे सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें