Shikhar Dhawan को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें, PBKS ने किया रिलीज तो मिल सकते हैं इतने करोड़

Updated: Sat, Aug 24 2024 14:49 IST
Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan IPL: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने आईपीएल करियर को खत्म करने का कोई जिक्र नहीं किया। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन टीमों के बारे में जो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के द्वारा शिखर धवन को रिलीज करने पर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना सकती हैं। शिखर धवन अगर मेगा ऑक्शन में आते हैं तो उन्हें कम से कम 5 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन को उनकी पुरानी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स खरीदना चाहेगी। वो साल 2019 से लेकर साल 2021 तक कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे। ये भी जान लीजिए कि इस दौरान धवन और डीसी दोनों ने ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। साल 2020 में दिल्ली के लिए खेलते हुए धवन के बैट से उनका सीजन बेस्ट 17 मैचों में 44.14 की औसत और 144.73 की स्ट्राइक रेट से 618 रन निकले थे। दिल्ली कैपिटल्स को पिछले सीजन एक अनुभवी ओपनर की कमी खली थी जिसे शिखर धवन पूरी कर सकते हैं। यही वजह है अगर परिस्थितियां बनती हैं तो दिल्ली कैपिटल्स उन्हें जरूर टारगेट करना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स ही नहीं, गुजरात टाइटंस की भी निगाहें शिखर धवन को अपना बनाने पर हो सकती है। हार्दिक पांड्या के टीम से अलग होने के बाद से ही गुजरात टाइटंस में अनुभव की कमी नज़र आई है। पिछले सीजन टीम के ओपनर बैटर भी कुछ खास नहीं कर पाए। अगर वो मेगा ऑक्शन में शिखर को टीम में जोड़ लेते हैं तो उनके पास एक कमाल का ओपनर और कैप्टन शुभमन गिल को सलाह देने वाला अनुभवी खिलाड़ी होगा। ये टीम के हित में हो सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

IPL 2024 में 14 मैचों में से 7 में जीत और 7 मैचों में हार, हालात ये कि टीम पॉइंट्स टेबल पर 7वें नंबर पर रही और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई। हां हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स की। उन्हें भी एक धाकड़ भारतीय ओपनर बैटर की तलाश है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

पिछले सीजन केएल राहुल (520) और क्विंटन डी कॉक (250) ने रन तो बनाए, लेकिन वो टीम के काम नहीं आए। एक मैच में तो टीम को ऐसी हार मिली की टीम के मालिक ने भरे ग्राउंड पर ही केएल राहुल की क्लास लगा दी। अगर इन दोनों ही खिलाड़ियों में से किसी एक को रिलीज किया जाता है तो ऐसे में शिखर धवन की लखनऊ सुपर जायंट्स में एंट्री के चांस काफी बढ़ जाएंगे। धवन के नाम आईपीएल में कुल 6769 रन दर्ज हैं और वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज़ हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें