Steve Smith को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 यंग खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया की ODI टीम का बन सकते हैं हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया से मिली हार के बाद अचानक अपने ODI रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन यंग खिलाड़ियों के नाम जो कि अब ऑस्ट्रेलिया की ODI टीम में स्टीव स्मिथ की जगह लेकर शामिल हो सकते हैं।
आरोन हार्डी (Aaron Hardie)
26 वर्षीय आरोन हार्डी हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। ऑस्ट्रेलिया का ये यंग ऑलराउंडर अपने देश के लिए अब तक 13 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। वो बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान करने में सक्षम हैं, हालांकि इसके बावजूद पूरी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा। गौरतलब है कि अब स्टीव स्मिथ के रिटायरमेंट लेने के बाद आरोन हार्डी के लिए ऑस्ट्रेलिया की XI में शामिल होने के रास्ते खुल सकते हैं। यही वजह है वो हमारी खास लिस्ट में शामिल हैं।
नाथन मैकस्वीनी (Nathan McSweeney)
स्टीव स्मिथ की ODI रिटायरमेंट के बाद अब नाथन मैकस्वीनी के लिए भी ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के रास्ते खुल सकते हैं। 25 वर्षीय मैकस्वीनी ने टीम इंडिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपना टेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू किया था। ये यंग बैटर ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट खेलने का अनुभव रखता है। बात करें अगर मैकस्वीनी के फर्स्ट क्लास करियर की तो उन्होंने 38 मैचों की 75 इनिंग में 2351 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 25 मैचों की 24 इननिंग में 888 रन दर्ज हैं।
सैम कोंस्टास (Sam Konstas)
Also Read: Funding To Save Test Cricket
19 वर्षीय सैम कोंस्टास भी आगामी समय में स्टीव स्मिथ की जगह लेकर ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा बन सकते हैं। आपको बता दें कि सैम कोंस्टास को भी हाल ही में BGT सीरीज के दौरान अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था। ये यंग बैटर ऑस्ट्रेलिया का फ्यूचर स्टार माना जाता है और अब तक 2 टेस्ट खेलकर 113 रन अपने नाम कर चुका है। ये भी जान लीजिए कि कोंस्टास के नाम 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 35.32 की औसत से 883 रन और लिस्ट ए में 3 मैचों में 48 की औसत से 144 रन दर्ज हैं।