IPL 2025: मेगा ऑक्शन में नहीं बिके ये 3 यंग सुपरस्टार, एक को तो कहते हैं 'Baby AB'

Updated: Thu, Nov 28 2024 16:52 IST
3 Young Superstars Who Went Unsold In IPL 2025 Mega Auction

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आयोजित किए गए थे जहां कई युवा खिलाड़ी करोड़पति बने। हालांकि इसके इतर मेगा ऑक्शन के दौरान कई ऐसे यंग टैलेंट भी रहे जिन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं ऐसे ही तीन युवाओं के बारे में जिन्हें मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी ने नज़रअंदाज किया।

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। एक समय ऐसा था जब पृथ्वी शॉ की तुलना महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर से होती थी, लेकिन आज उन्हें मेगा ऑक्शन में 75 लाख के बेस प्राइस पर भी कोई खरीदार नहीं मिला।

गौरतलब है कि ऐसा पृथ्वी की खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण हुआ है। पिछले तीन आईपीएल सीजन (283 रन, 106 रन और 198 रन) में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं जिस वजह से अब उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)

'बेबी एबी' के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के 21 वर्षीय स्टाइलिश बैटर डेवाल्ड ब्रेविस भी मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके। आपको बता दें कि ये बेहद हैरानी वाली बात है क्योंकि ब्रेविस ने काफी कम उम्र में अपना प्रभाव छोड़ा है और उनकी तुलना साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स से होती है। उन्हें 75 लाख के बेस प्राइस पर भी किसी ने नहीं खरीदा।

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2022 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। वो तीन साल तक एमआई का हिस्सा रहे, हालांकि इस दौरान उन्हें काफी कम ही मौके मिले। पिछले तीन सालों में ब्रेविस ने आईपीएल में सिर्फ 10 मैच खेले जिसमें उन्होंने 23 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए।

शिवम मावी (Shivam Mavi)

26 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज़ शिवम मावी भी इस लिस्ट में शामिल है। रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले शिवम मावी अपने आईपीएल करियर के शुरुआती पांच साल कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। इसके बाद 6 करोड़ की मोटी रकम देकर गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और पिछले साल यानी साल 2024 में वो 6.40 करोड़ की राशि में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हालांकि दुखद ये है कि शिवम मावी इस दौरान सिर्फ 32 आईपीएल मैच ही खेल पाए। जी हां, अपनी इंजरी के कारण शिवम के लिए लगातार आईपीएल खेलना हमेशा से ही मुश्किल रहा है, यही वजह है इस बार वो 75 लाख के बेस प्राइस पर भी अनसोल्ड रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें