PAK vs NZ: 34 साल के इस गेंदबाज को मिला न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में मौका, 13 साल में खेले हैं सिर्फ 18 मैच

Updated: Fri, Nov 09 2018 11:31 IST
Twitter

9 नवंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 34 साल के विलियम समरविले को टीम में शामिल किया है। उन्हें चोटिल ऑफ स्पिनर टॉम एस्टल की जगह टीम में शामिल किया गया है। 

समरविले ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यू साउथ वेल्स के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला करते थे। लेकिन इस साल की शुरूआत में वह साउथ वेल्स की टीम का साथ छोड़कर ऑकलैंड एसेस के साथ जुड़ गए थे। उनका जन्म स्थान न्यूजीलैंड में होने की वजह से उन्हें नेशनल टीम में मौका मिला है। न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड में ऑकलैंड की टीम के लिए खेले गए दो मैचों में उन्होंने 7 विकेट हासिल किए।

34 साल के स्पिन गेंदबाज समरविले 16 नवंबर से पाकिस्तान के खिलाफ अबु धाबी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के लिए तैयार हैं।  

समरविले ने अब तक के अपने करियर में 18 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट ए औऱ 8 टी-20 मैच खेले हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें