3rd ODI: चमीरा- हसरंगा की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 8 विकेट रौंदा, 2-1 से जीती सीरीज

Updated: Thu, Jun 08 2023 02:18 IST
Image Source: Google

श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में दुशमंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) और वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की शानदार गेंदबाजी की मदद से 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ  मेजबान टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीता था। वहीं दूसरा मैच श्रीलंका ने 132 रन के विशाल अंतर से जीता था। महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 22.2 ओवरों में 116 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी ने बनाये। उन्होंने 23 गेंदों में 2 चौको की मदद से 23 रन बनाये। उनके अलावा इब्राहिम जादरान ने 21 गेंद में 4 चौको की मदद से 22 रन का योगदान दिया। वहीं गुलबदीन नायब ने 21 गेंद में 4 चौको की मदद से 20 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज दुशमंथा चमीरा ने चटकाए। उनके अलावा 3 विकेट स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने अपने नाम किये। वहीं 2 लाहिरू कुमारा लेने में सफल रहे। महीश तीक्षणा ने भी एक विकेट अपने नाम किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने यह मैच 16 ओवर में एक विकेट खोकर और 120 रन बनाकर अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 7 चौको की मदद से 56* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 34 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 (61)  रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। वहीं कुसल मेंडिस 17 गेंद में एक चौके की मदद से 11* रन बनाये। अफगानिस्तान की तरफ से एकमात्र विकेट गुलबदीन नायब  मिला। 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदेरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, दुशमंथा चमीरा, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा। 

Also Read: किस्से क्रिकेट के

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, गुलबदीन नायब, फरीद अहमद मलिक। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें