हार के बाद बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, कहा- जो रिजल्ट हम चाहते थे वो नहीं मिला

Updated: Wed, Sep 27 2023 22:10 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 66 रन से मात दे दी। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले लगातार 5 मैच हारा था। हालांकि भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीत ली। इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहाँ की हम जो रिजल्ट आज चाहते थे वो हमें नहीं मिला। 

रोहित ने मैच के बाद कहा कि, "मैं खुश हूं, निश्चित रूप से मैं सभी तरह से आगे बढ़ना चाहूंगा लेकिन मैं इसे अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं। पिछले 7-8 वनडे हमने वास्तव में अच्छा खेला है, हमें अलग-अलग परिस्थितियों और अलग-अलग टीमों के तहत चुनौती दी गई है, मुझे लगता है कि हमने उस चुनौती का बहुत अच्छी तरह से जवाब दिया है। दुर्भाग्य से वह रिजल्ट नहीं मिला जो हम आज चाहते थे। [बुमराह पर] मैं बहुत खुश हूं, इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह बॉडी के हिसाब से कैसा महसूस करते है, उसके पास इतनी स्किल्स है, एक खराब मैच किसी के साथ भी हो सकता है। वह मेंटली और फिजिकली रूप से कैसा महसूस करता है यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है और यह हमारे लिए अच्छा लग रहा है। 

उन्होंने आगे कहा कि, "जब हम 15 के बारे में बात करते हैं तो हम बिल्कुल स्पष्ट होते हैं कि हम क्या चाहते हैं। हम कंफ्यूज नहीं हैं, हम जानते हैं कि एक टीम के रूप में हम कहाँ जा रहे हैं। यह एक टीम गेम है और हम चाहते हैं कि हर कोई आए और अपनी भूमिका निभाए - इसी तरह हम चैंपियनशिप जीतते हैं। यह बॉडी की देखभाल करने और अगले डेढ़ महीने तक तरोताजा रहने की कोशिश करने के बारे में है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 352 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 94(84) रन मिचेल मार्श ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 74(61) रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किये। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 81(57) रन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 बेहतरीन छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी झोली में डाले। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें