3rd ODI: मिल्ने और यंग के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, 2-0 से जीती सीरीज
न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में एडम मिल्ने (Adam Milne) की शानदार गेंदबाजी और विल यंग (Will Young) की अर्धशतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूज़ीलैंड ने 2-0 से सीरीज जीत ली। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले गए तीसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवरों में 171 पर ऑलआउट हो गया था। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शान्तो ने बनाये। उन्होंने 84 गेंद का सामना करते हुए 10 चौको की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा महमुदुल्लाह ने 27 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन बनाये। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट एडम मिल्ने ने लिए। उनके अलावा 2-2 विकेट ट्रेंट बोल्ट और कोल मैककोन्ची को मिले। एक-एक विकेट रचिन रवींद्र और लॉकी फर्ग्यूसन लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने मैच को 34.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर और 175 रन बनाकर जीत लिया। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विल यंग ने बनाये। उन्होंने 80 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा हेनरी निकोल्स ने 86 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाये। यंग और निकोल्स ने 81 (118) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट शोरिफुल इस्लाम ने लिए। एक विकेट नसुम अहमद के खाते में गया।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकिर हसन, महेदी हसन, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, खालिद अहमद।
Also Read: Live Score
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, विल यंग, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, कोल मैककोन्ची, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट।