3rd ODI: भारत की जीत में चमके संजू और अर्शदीप, साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराते हुए सीरीज 2-1 से की अपने नाम
भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतक और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की शानदार गेंदबाजी की मदद से साउथ अफ्रीका को 78 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। ये इतिहास में दूसरी बार है जब भारत ने साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज हराई हो। इससे पहले 2018 में जीती थी। साउथ अफ्रीका की तरफ से टोनी डी जॉर्जी ने अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पायी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 296 रन का स्कोर टांगा। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 108(114) रन की शतकीय पारी सैमसन ने खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। ये वनडे में उनका पहला शतक है। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 52(77) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्के लगाए। संजू और तिलक ने चौथे विकेट के लिए 116 (136) रन की साझेदारी निभाई। अंत में रिंकू सिंह ने 27 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। ब्यूरन हेंड्रिक्स को साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। नांद्रे बर्गर 2 विकेट लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट वियान मुल्डर, केशव महाराज और लिज़ाद विलियम्स को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 45.5 ओवर में 218 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉर्जी ने बनाये। उन्होंने 87 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान एडेन मार्करम ने 41 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। जॉर्जी और मार्करम ने 65 (67) रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंद में 3 चौको की मदद से 21 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अर्शदीप सिंह ने हासिल किये। वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान ने 2-2 विकेट हासिल किये। एक-एक विकेट मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को मिला।
भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।